Corona Updates: Britain's army chief Corona positive, country's defense minister and top officer isolated himself

Loading

धामणगांव रेलवे: धामणगांव रेलवे में कोरोना जेसी संक्रामक बीमारी के संकट में भी सरकारी अधिकारियों-कर्मियों का अप-डाउन बंद नहीं हुआ है. जिसके कारण धामणगांव रेलवे तहसील में फिर एक बार कोरोना ने अपनी रफ्तार तेज कर दी है. हालांकि अब तक धामणगांव रेलवे में कोरोना मरीजों से लगभग मुक्ति मिल गई थी, लेकिन अब फिर एक ही दिन 29 रोगी पॉजिटिव मिल रहे है. जिससे यहां के नागरिकों में घबराहट देखी जा रही है. अप-डाउन करने वाले अधिकारियों-कर्मियों पर वरिष्ठ प्रशासकीय अफसरों व्दारा नकेल कसी जाए, ऐसी मांग नागरिक कर रहे है. 

ताकिद का नहीं हो रहा पालन 
कोरोना के प्रभाव को देखते हुए पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर व कलेक्टर नवाल ने सभी अधिकारियों-कर्मियों को अपने मुख्यालय में रहने की ताकिद दे रखी है. लेकिन इसके बाद भी तहसीलदार, तहसील कृषि अधिकारी, नायब तहसीलदार समेत दर्जनों अधिकारी डेली अमरावती, अकोला व यवतमाल से अप-डाउन करते है. जब अधिकारी ही नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है तो उन्हीं की राह पर चलते हुए सैकड़ों कर्मचारी, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक, शिक्षक व मुख्याध्यापक भी डेली अप-डाउन करने से बाज नहीं आ रहे है. जिससे संक्रमण फैलने की संभावना और भी बढ़ रही है. ऐसे अधिकारियों-कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग नागरिकों ने की है.