APMC meeting canceled due to lack of quorum, 11 members refuse

Loading

अमरावती. कृषि उपज मंडी में फिर एक बार हमाल व व्यापारियों में गुरुवार को जमकर हंगामा खड़ा हो गया. संचालक मंडल ने बगैर सभा की मंजूरी लेते हुए लोडिंग दरें बढ़ा दी है. सभापति व प्रशासन के इस फैसले को लेकर किसान व व्यापारियों में रोष दिखाई दे रहा है. 

लोडिंग रेट बढ़ाने को लेकर विवाद 

जानकारी के अनुसार हमालों ने लोडिंग रेट 6.76 पैसे से बढ़ाते हुए 11 रुपए मांगी है. जिसे मंजूर करने के लिए सभापति व प्रशासन ने आनन-फानन में बगैर संचालक मंडल के मंजूरी के यह प्रस्ताव डीडीआर के पास भेज दिया. लोडिंग रेट बढ़ाने के लिए भी नियम से 25 प्रतिशत से कम होना चाहिए. बावजूद इसके 25 प्रतिशत तक दरवृध्दि दी है. जिसका विरोध किया जा रहा है. गुरुवार को इसी बात को लेकर एपीएमसी सबापति की कैबिन में 2 घंटे तक जमकर हंगामा मचा.