सब्जी बाजार जलमग्न, शहानुर के 4 दरवाजे खुले

Loading

पथ्रोट. चिखलदरा तहसील के खोंगडा, गिरगुटी, अंबापाटी, जामली, टेंब्रुसोंडा, चौर्हयामल, वाकी, मोरघड़, जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश होने से शहानुर बांध में तेजी से जलआगमन हो रहा है. डैम शत प्रतिशत फुल हो जाने से बांध के गेट 4 गेट खोले गए है. इतना ही नहीं तो बांध का पानी अंजनदगांव सुर्जी  सब्जी मंडी में घुसने से यहां डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया है. 

4 दिनों से जारी बारिश

क्षेत्र में गत 4 दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण सोमवार को रात 9 बजे बांध प्रशासन ने बांध के 2 गेट 15 सेंटी  मीटर तक खोल दिए. वहीं प्रवाह जारी रहने से मंगलवार को सबेरे 7 बजे 4 गेट 50 सेंटीमीटर तक खोले गए. जिसमें से 178.18 क्यूमेक्स जल विसर्ग किया जा रहा है. यह जानकारी अभियंता सुमित हिरेकर ने दी. शहानुर बांध उफान पर है. बांध का पानी नदी किनारे स्थित शहर की सब्जी मंडी में घुस गया. जिससे मंडी पूरी तरह जलमग्न है. सब्जी विक्रेताओं की दूकान का सामान पानी में डूब चुका है. जिससे उन्हे नुकसान हुआ है. बांध प्रशासन द्वारा कई बार अलर्ट जारी करने के बाद भी सब्जी सतर्कता न बरते जाने से यह नुकसान सहना पडा है. 

90 मिमी बारिश दर्ज

अधिक बारिश के कारण क्षेत्र में  संतरा, केले, ज्वार, पान पिंपरी, सब्जी, कपास जैसी फसलों को नुकसान पहुंचा है. शहानुर में 99.76 प्रतिशत जल जलसंग्रह है. बांध के कैचमेंट क्षेत्र में  90 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. पानी की आवक को देखते हुए गेट और अधिक खोले जा सकते है. ऐसे में आस पास के क्षेत्रों के नागिरकों से सतर्कता बरतने खास तौर पर मच्छीमारों को आस पास न आने की सूचना बांध प्रशासन द्वारा दी गई है. 

नदी में न रुके

नदी में प्रवाह कम दिखाई देने पर भी कोई भी व्यक्ति नदी के प्रवाह में  न रुके.  प्रवाह और अधिक तेज हो सकता है. सतर्क रहे.

विश्वनाथ घुगे, तहसीलदार