Vegetable
File Photo

Loading

अमरावती. दो माह से बंद पड़ा सब्जी मार्केट शुरू तो हो गया, लेकिन सब्जियों की आवक घटने से दामों में जबरदस्त उछाल है, जिससे महिलाओं के साथ व्यापारी भी परेशान है. सब्जियों के लिए दिन तय किये जाने से किसानों को माल तोड़ने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए मार्केट में सब्जी माल की आवक घटती-बढ़ती जा रही है.

प्रतिदिन सब्जी मिलना मुश्किल
सब्जी मार्केट शुरू नहीं था तब किसान स्वयंस्फूर्ति से सब्जियां बेचते थे. ऐसे में नागरिकों को कम दाम में भी रोजाना सब्जियां मिलती थी, लेकिन अब एक दिन बाद फल व सब्जी मार्केट शुरू रखने से रोज सब्जियां मिलना मुश्किल हो गया है. जिस दिन फल मार्केट रहता है, उस दिन सब्जियों के दाम दोगुने हो जाते है. 

खुदरे विक्रेताओं ने बढ़ाये दाम
थोक मार्केट में भले ही सब्जियों के दाम में 2 से 5 रुपये की तेजी आई है, लेकिन खुदरे विक्रेता सीधे दाम दोगुने कर बेच रहे हैं. 20 रुपये किलो टमाटर खुदरा मार्केट में 50 रुपये किलो हो चुका है. फूलगोभी, शिमला मिर्च, भिंडी, बरबटी समेत सब्जियां खुदरा बाजार में 40 से 50 रुपये किलो बेची जा रही है.

सब्जियों के दाम (रु. प्रति किलो)

सब्जी           दाम

टमाटर      15-25

फुलगोभी  40

पत्ता गोभी  10-12

आलू      20

प्याज      15

लहसून      70

अद्रक       70

बैगन        15

भिंडी      20-30

बरबटी    20-30

गवार    20-30

कद्दू    10-12