वाहन अनुमति चांदी काट रहे एजेंट, तहसील कार्यालय में नया फंडा

Loading

अमरावती. लाकडाउन के चलते अन्य राज्यों में जाने के लिए अनुमति की आवश्यकता है. अभी तक राज्य सरकार ने अन्य जिले में जाने के लिए प्रशासन की अनुमति आवश्यक होने के आदेश दिये है. परिणामतर्‍ जिले से जिले में जाने तहसील कार्यालय में लोग अनुमति के लिए दौड लगा रहे, लेकिन वहां भी लोगों को चूना लगाने के लिए एजेंट सज्ज हो गये है. बाहरगांव की अनुमति के लिए अब लोगों से पैसे ऐठने का गौरखधंधा किया जा रहा है.

200 से 300 रुपये
वाहन अनुमति पाना काफी आसान है, लेकिन इसे सिरदर्द बताते हुए दलालों ने इसे भी व्यवसाय बना दिया है. मात्र 200 से 300 रुपये में वाहन की अनुमति घर तक पहुंचाने काम कर रहे है. धूप और गर्मी के कारण कतारों में खडे रहने की बजाए लोग भी आसानी से उनके झांसे में आकर उन्हें दस्तावेज सौंप दे रहे है. कई श्रमिक एजेंटों के जाल में आ चुके है. अन्य राज्य में जाने एसटी व रेलवे की सुविधा है. जिले में एसटी बस सेवा शुरु है लेकिन अन्य काम से दूसरे जिले में जाने तथा अमरावती व बडनेरा से एसटी सुविधा नहीं रहने से लोगों को वाहन अनुमति की आवश्यकता पड रही है.

संज्ञान लेकर कार्रवाई
इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा है तो संज्ञान लेकर कार्रवाई होगी.-संतोष काकडे, तहसीलदार