चिखलदरा से लौटाए सैलानियों के वाहन, विकेंड लाकडाउन में नो एन्ट्री पर कार्रवाई

    Loading

    परतवाडा. कोरोना पाबंदियों में ढील मिलते ही विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ना जारी है. लेकिन शनिवार और रविवार को पर्यटक वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं देने के आदेश है. जिससे विकेंड लाकडाउन में चिखलधरा गए कई वाहनों को चिखलदरा में एन्ट्री ही नहीं दी गई. जिससे उन वाहनों को वापिस लौटना पड़ा. चिखलदरा के मुख्य एंन्ट्री मार्ग पर नाका बंदी लगा दी गई है. अब सीधे सोमवार की सुबह ही पर्यटकों को चिखलधरा में प्रवेश मिलेगा. 

    सेमाडोह, घटांग, बिहाली, धामणगांव पोस्ट पर पहरा 

    कोरोना की संभावीत तीसरी लहर को रोकने के लिए ऐतियात के तौर पर विकेंड शनिवार और रविवार को लाकडाउन लागू है. जिसमें पर्यटन पर पाबंदी होने से दो दिनों के लिए चिखलदरा में प्रवेश पर बैन है. जिसके चलते सैलानियों के वाहनों को चिखलदरा क्षेत्र में दाखिल होने से रोकने के लिए क्षेत्र के सेमाडोह, घटांग, बिहाली, धामणगांव गढी पोस्ट पर प्रशासन का कड़ा पहरा है.