gram Panchayat Election

Loading

अमरावती. जिले की 537 ग्राम पंचायतों के लिए शुक्रवार 15 जनवरी को मतदान होगा. कुल 4 हजार 397 सदस्य पदों के चयन के लिए मतदाता सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान कर सकेंगे. जिसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है. गुरुवार को जिले की सभी 14 तहसीलों से चुनाव अधिकारी, कर्मचारी दल पोलिंग बूथ के लिए रवाना होकर शाम को मतदान केंद्रों पर पहुंचे. यहां उन्होंने मतदान केंद्र व साहित्य का सैनिटायजेशन किया. चुनाव के लिए 2 हजार 177 मतदान केंद्राध्यक्ष, 6 हजार 745 मतदान कर्मचारी व 2 हजार 78 चपरासी  इस प्रकार कुल 11 हजार मैन पावर तैनात है. 

10.40 लाख वोटर

चुनाव में कुल 1948 मतदान केंद्र हैं. जिसमें से 127 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. 5 लाख 6 हजार 804 महिला, 5 लाख 33 हजार 344 पुरूष व  अन्य 9, इस प्रकार कुल 10 लाख 40 हजार 159  मतदाता है.  

कोरोना के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध

प्रत्येक मतदान केंद्र के प्रवेश स्थान पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटायजर व स्वास्थ्य दलों की उपस्थिती आदि व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्र पर कोई मतदाता संदिग्ध पाए जाने पर उसे टोकन देकर मतदान समाप्ती से आधा घंटा पहले बुलाया जाएगा. उसी प्रकार  कोरोनाबाधित भी अंतिम आधे घंटे में मतदान कर सकेंगे. उनके लिए मतदान केंद्र पर आयसोलेशन कक्ष की भी व्यवस्था की गई है.

477 सीटें निर्विरोध

जिले की 553 ग्राम पंचायतों में से 13 ग्राम पंचायतें पूरी तरह से निर्विरोध रही है. जबकि तीन ग्राम पंचायतों में कुल सीटों में से कुछ के लिए वैध नामांकन प्राप्त नहीं होने के कारण तथा शेष बची सीटें निर्विरोध  होने से चुनाव नहीं होंगें. नतीजतन, कुल 477 सीटें निर्विरोध घोषित हुई है. इन निर्विरोध सीटों का प्रस्ताव मंजूरी के लिए राज्य चुनाव आयोग को भेज दिया गया है. 537 ग्राम पंचायतों के शेष 4,397 सदस्य पदों के लिए चुनाव होगा.

मतदान प्रतिशत बढ़ाए – जिलाधीश

ग्राम पंचायत चुनावों के लिए, सभी पात्र मतदाताओं को मतदान के अपने पवित्र अधिकार का उपयोग कर राष्ट्रीय कर्तव्य निभाना चाहिए और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का आह्वान जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेश नवल ने किया है. कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रत्येक मतदाताओं से मास्क का उपयोग कर चुनाव प्रशासन को सहयोग करने की अपील भी उन्होंने की है.

तहसील वार ग्रापं की स्थिति

तहसील ग्रापं मतदाता मतदान केंद्र

अमरावती 44 93577 180

भातकुली 35 67952 122

नांदगांव खंडेश्वर 47 76215 144

दर्यापुर 50 91468 183

अंजनगांव सुर्जी 34 69683 144

तिवसा 28 66028 98

चांदूर रेलवे 28 43607 92

धामणगांव रेलवे 53 84518 180

अचलपुर 43 87034 157

चांदूर बाजार 40 102620 171

मोर्शी 37 83390 145

वरुड 41 87509 155

धारणी 35 58250 112

चिखलदरा 23 28308 65

कुल 537 1040159 1948