कलेक्टर को कल भेजेगें रिपोर्ट, अविश्वास प्रस्ताव का मामला

Loading

वरुड. नगराध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव के मामले में जांच समिति द्वारा सोमवार को जिलाधिकारी को रिपोर्ट पेश की जाएगी. इससे पहले एसडीओ की अध्यक्षता वाली इस समिति द्वारा 18 पार्षदों का स्पष्टिकरण लेकर दोनों पक्षों सुने गए. 

भाजपा के बहुमत वाली इस नप में सत्ताधारी  पक्ष के  11 पार्षदों ने विपक्ष के साथ मिलकर नगराध्यक्ष स्वाति आंडे व उपाध्यक्ष मनोज गुल्हाने के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखा. उपविभागिय अधिकारी नितिन कुमार हिंगोले की अध्यक्षता वाली समिति ने जांच कर मुख्याधिकारी रवीन्द्र पाटिल ने को दस्तावेज भेजे. पद के दुरुपयोग के आरोप लगाते हुए पार्षदों ने यह अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया. अब नजर जिलाधिकारी के निर्णय पर टिकी है. 

इस्तिफे की मांग

इस बिच नगराध्यक्ष स्वाति आंडे व उपाध्यक्ष गुल्हाने से इस्तिफा देने की मांग विरोधियों ने पत्र परिषद में की है. इस समय भाजपा गुट नेता नरेन्द्र बेलसरे, धनंजय बोकडे, प्रशांत धुर्वे, छाया दुर्गे, महेन्द्र देशमुख, निलिनी रक्षे, अर्चना आजनकर, पुष्पा धकिते, फिरदौस जहां अंसार, शाहिदा बेगम अशफाक, कांता गवई, निरोन्निसा मो. काजी किशोर भगत, उमेश यावलकर संतोष निमगिरे, आदि उपस्थित