Market Parvana incurs loss of 2.50 crores, losses in Corona

Loading

अमरावती. बकाया व नियमित वेतन, वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर लगातार 6 दिनों से पीडीएमसी में शुरू परिचारिकाओ के काम बंद आंदोलन का मामला कामगार आयुक्त कार्यालय पहुंच गया है. रविवार को कामगार आयुक्त कार्यालय में परिचारिका व संस्था पदाधिकारियों के बीच मीटिंग हुई, जिसमें परिचारिकाओं की मांगों पर चर्चा के बाद सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया.

परिचारिकाएं आज ले सकती है निर्णय
लंबी चली इस मीटिंग में वेतन से संबंधित सभी प्रश्नों पर परिचारिकाओं ने संस्था पदाधिकारी व डीन डा.पद्माकर सोमवंशी से बातचीत की. वहीं सरकारी हेल्थ वर्कर ने भी शासन के पास वेतन वृद्धि के लिए प्रस्ताव भेजा है, जिस पर निर्णय होना बाकी है. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में कोविड-19 की महामारी के कारण कोई भी हेल्थ वर्कर काम बंद नहीं कर सकता है. इसीलिए आप अपनी हड़ताल वापिस लें. उनकी मांगों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. इस चर्चा के बाद परिचारिकाओं ने सोमवार को काम बंद आंदोलन पर निर्णय लेने की बात कही है.