mask fine
file

    Loading

    – त्रिदीप वानखड़े

    अमरावती. कोरोना जानलेवा बना है. पूरे देश में हाहाकार मचा है. आक्सीजन-वेंटिलेटर के लिए मारामारी शुरू है. फिर भी लोग अपनी सुरक्षा के प्रति जरा भी सावधान नहीं है. बाहर निकलने पर भी मास्क का उपयोग नहीं कर रहे. जान जोखिम में डालने से नहीं डर रहे है. पुलिस कार्रवाई में यह चिंतनीय तथ्य सामने आया है. संभाग में पुलिस ने सर्वाधिक 70 लाख 28 हजार 807 रुपए का जुर्माना केवल मास्क का उपयोग नहीं किये जाने के मामले में वसूला है. यह कार्रवाई 15 फरवरी 21 से 25 अप्रैल 21 तक की है.

    अब तक 1.45 करोड़ का दंड

    आइजीपी चंद्रकिशोर मीणा के अनुसार संभाग में बिना मास्क के घूमने के कुल 51 हजार 174 मामलों में लोगों से 67 लाख 74 हजार 44 रुपए कैश जुर्माना वसूला गया. जबकि ई-चालान अनपेड की रकम 2 लाख 54हजार 763 रुपए है. सबसे अधिक कैश 21 लाख 24 हजार 874 रुपए का बिना मास्क जुर्माना अकोला जिला में वसूला गया है. कोरोना से जनता को दूर रखने के लिए पुलिस दिन-रात सड़क पर ड्यूटी दे रही है. इस दौरान कोरोना नियमों व लाकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस यह कार्रवाई कर रही है. ताकि लोग बेपरवाही से बाज आ सके.

    ट्रिपल सीट केसेस के मामले में 5 लाख 28 हजार 119 रुपए का जुर्माना वसूला. ई-चालान के माध्यम से 62 लाख 621 हजार 724 रुपए का जुर्माना अनपेड है. इसी तरह 833 दूकानों से कुल 6 लाख 8 हजार 659 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. जबकि 27 मंगल कार्यालयों से 1 लाख 38 हजार रुपए का दंड पुलिस वसूल कर चुकी है. इस तरह कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर 15 फरवरी 21 से 25 अप्रैल 21 तक पुलिस ने संभाग में 1 करोड़ 45 लाख 65 हजार 309 रुपए का दंड ठोका है.

    संभाग में 88 जिला सीमाएं सील

    कोरोना लाकडाउन में राज्य सरकार के आदेश के बाद से संभाग के पांचों जिलों में 88 जगहों पर जिला सीमाएं सील कर दी गई है. जिससे एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ई-पास दिखाने वाले वाहनों को ही छोड़ा जा रहा है. विशेष पुलिस महानिरीक्षण चंद्रकिशोर मीणा पांचों जिलों में लाकडाउन बंदोबस्त के साथ ही नाकाबंदी पर कार्रवाई की अपडेट ले रहे है. साथ ही पुलिस अधिकारियों-कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए ड्यूटी के बाद भी कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करने का आह्वान कर रहे है.

    बिना मास्क पुलिस कार्रवाई में जिला वार वसूल जुर्माना

    जिला मामले कैश रकम ई-चालान अनपेड

    अकोला 10100 21,24,874

    अमरावती ग्रा. 6119 91,6,870 1,57,719

    बुलडाना 15163 18,15,150 82,300

    वाशिम 16669 9,62,500 14,744

    यवतमाल 3123 9,54,650

    कुल 5,1174 67,74,044 2,54,763