Murder
Representative Image

    Loading

    कुर्हा. लाठियों से बेदम पीटकर एक युवक की निर्मम हत्या किए जाने की घटना कुर्हा थाना क्षेत्र के निमला स्थित हिंदू स्मशान भूमि में सामने आयी है. मृतक अजय अशोक मालोदे (33, आमला)  है.  इस हत्या प्रकरण में कुर्हा पुलिस ने आनंद किन्नाके, आशिष किन्नाके, ज्ञानदिप वानखडे, एकनाथ गोफणे (सभी निमला, चांदूर रेलवे) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. जिन्हें हिरासत में लिया है.

    3 वर्षों से मामा के पास रहने लगा

    इस घटना की रिपोर्ट मृतक अजय की बहन ने 1 जून को कुर्हा पुलिस के पास दर्ज कराई.  जिसके अनुसार उसके माता-पिता व बड़ा भाई अजय ऐसे सभी आमला विश्वेश्वर में रहते है. वह खेती का काम करते है. जिनकी तिवसा में अनाज की दूकान है. उसके आमला स्थित बड़े मामा अच्युतराव डोंगरे व छोटे मामा वामनराव डोंगरे के पास बचपन से अजय रहता था. पिछले तीन वर्ष से अजय उनके घर रह रहा था. वह अत्याधिक शराब का सेवन करता था. 

    उसने दो दिन पहले 5 ट्राली गोबर खाद बेचने के बाद वह घर नहीं लौटा था. जिसके कारण उसकी तिवसा में तलाश की गई. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इस दौरान जानकारी मिली कि अजय ने शराब के नशे में आशिष बाभुलकर से विवाद किया है. जिसके बाद 31 मई को छोटे मामा वामनराव डोंगरे ने फोन कर अजय की मौत होने की सूचना दी. वह श्मशान भूमि में मृत अवस्था में पड़ा था. जिसे 4 लोगों ने बेदम लाठियों से मारपीट करने की जानकारी दी.

    सिर पर गहरी चोटें

    सूचना पर अशोक मालोदे, धीरज बोरकर, दिनेश यावले तत्काल आमला गांव पहुंचे. जिन्होंने निमला के हिंदू श्मशान भूमि में जाकर देखा तो अजय मालोदे यह मृत अवस्था में पड़ा था. जिसके हाथ, पैर व सिर पर लाठियों के गहरे वार किये गये थे. जिससे उसका काफी खून बह गया. सूचना पर कुर्हा पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

    विवाद को लेकर हत्याकांड 

    अजय शराब पीकर हमेशा कई लोगों से विवाद व गाली गलौच करता था. आरोपियों से भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसमें आरोपियों ने उसे मारपीट की. अधिक रक्त बह जाने से उसकी मौत हो गई. 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है- ईश्वर वर्गे, पुलिस निरीक्षक, कुर्हा