Friend lost his life to Gupti, dispute after drinking alcohol
File Pic

Loading

वरुड. शेदुरजना घाट पुलिस ने विक्रम गायकी हत्याकांड में ना सिर्फ गुत्थी सुलझाई, बल्कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया. नई बजाज पल्सर बाइक पर नियत फिसल जाने के चलते उन्होंने यह हत्या किए जाने की कबूली दी है. आरोपी विनोद उर्फ गोलू सुरेश युवनाते (20, रवाडा) तथा प्रवीण हिराजी सलामे (20, रवाडा) है. 

बाइक पर नियत बदली
24 जुलाई को धनोडी निवासी विक्रम नई बजाज पलसर लेकर किसी से मिलने के लिये रवाडा गया था. जहां से लौट ते समय आरोपी विनोद उर्फ गोलूने उससे लिफ्ट मांगकर बाईक पर बैठ गया. नई बाईक देखकर उसकी नियत बदल गयी जिसने अपने जेब से चाकू निकालकर विक्की पर पिछे से हमला कर उसकी हत्या कर दी गयी. आरोपी विनोद ने अपने मित्र प्रवीण सलामे की मदत से पट्टन सोनगढ उमरी मार्ग पर लाश को फेक दिया. जबकि नई पल्सर बाइक अपने किसी परिचित के घर रख दी. इस मामले में एमपी पुलिस को विक्की की लाश मिली थी. जिसकी शिनाख्त करने पर पता चला की 27 जुलाई को विक्रम के पिता शेंदूरजना घाट पुलिस थाने में लापता की शिकायत दर्ज करायी थी.

साइन्टीफिक तरीके से लगाया पता
जिस पर यह मामला शेंदूरजना घाट पुलिस को भेजा. शेंदूरजना घाट पुलिस ने साइन्टीफिक तरीके से आरोपी विनोद व विक्की के मोबाईल लोकेशन मैच कीये. जिसके आधार पर विनोद को हिरात में लिया गया. जिसके बाद उसके साथ प्रवीण को गिरफ्तार किया गया है. एसपी हरि बालाजी एन व एसडीपीओ कविता फरताडे के मार्गदर्शन में श्रीराम गेडाम, शुभांगी थोरात, सचिन कानडे, लक्ष्मण माने, पंकज गावंडे, सदाशिव वानखडे, पूजाराम मेटकर, चंद्रकांत केंद्रे, प्रशांत मस्के कारवाई में सहभाग लिया.