Mumbai Vaccination Updates : Fake vaccination certificate gang busted in Mumbai amid rising Omicron cases in Maharashtra, police arrested two people
File Photo

    Loading

    अकोला. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अमरावती संभाग के सभी पांच जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन ने गति पकड़ ली है और 10 सितंबर की शाम तक संभाग के 48 लाख 99 हजार 999 लोग वैक्सीनेशन से लाभान्वित हो चुके हैं. इसमें 18 प्लस ग्रुप के 16 लाख 45 हजार 431 लोग शामिल हैं. 44 वर्ष से अधिक आयु के 28 लाख 31 हजार 238 नागरिकों को टीका लगाया गया है. सूत्रों ने बताया कि अब तक दोनों समूहों के कुल 44 लाख 76 हजार 669 लोगों ने वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लिया है.

    अमरावती संभाग के पांच जिलों अमरावती, अकोला, बुलढाना, वाशिम और यवतमाल में 10 सितंबर की शाम तक 48 लाख 99 हजार 999 लोगों का टीकाकरण किया गया है. इसमें पहला डोज लेने वालों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 14 लाख 13 हजार 126 लोग और दूसरा डोज लेने वाले 2 लाख 32 हजार 305 लोग शामिल हैं.

    अमरावती विभाग में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के प्रचुर मात्रा में डोज उपलब्ध रहने से अभियान अब फिर से गति पकड़ रहा है. वरिष्ठ दवा निर्माण अधिकारी राजेंद्र इंगले ने कहा कि वैक्सीन का स्टॉक कम से कम दो सप्ताह के लिए उपलब्ध है. 18 प्लस आयु वर्ग के युवा पुरुषों और महिलाओं का वैक्सीनेशन के लिए बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है.

    10 सितंबर की शाम तक संभाग के सभी पांच जिलों में एक ही दिन 12,705 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. वैक्सीनेशन के लाभार्थियों में 1 लाख 64 हजार 887 स्वास्थ्य कार्यकर्ता और 2 लाख 54 हजार 843 फ्रंट लाइन कार्यकर्ता शामिल हैं.

    वैक्सीनेशन प्रारंभ होने से अब तक की स्थिति

    अकोला जिले में अब तक यानि वैक्सीनेशन प्रारंभ होने से 10 सितंबर तक 8,347 सत्रों में 7 लाख 44 हजार 450 व्यक्तियों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लिया है. अमरावती जिले में 9,892 सत्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु के 12 लाख 40 हजार 817 लोग इस वैक्सीनेशन से लाभान्वित हुए हैं.

    बुलढाना जिले में 11,104 सत्रों में उपरोक्त सभी उम्र के लगभग 11 लाख 59 हजार 343 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. वाशिम जिले में 8,980 सत्रों में 6 लाख 33 हजार 300 लोग इस वैक्सीनेशन से लाभान्वित हुए हैं तथा यवतमाल जिले में 13,195 सत्रों में 11 लाख 22 हजार 089 लाभार्थियों ने इन दोनों टीकों की दोनों खुराक ली, यह जानकारी स्वास्थ्य उप संचालक कार्यालय की दैनिक रिपोर्ट में दर्ज की गयी है.