Video: Kangana Ranaut reveals whom she will campaign for in the elections, listen what the actress said
File

    Loading

    मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी हुई है। दर्शकों के लिए इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक के रूप में माने जाने वाली, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अभिनीत थलाइवी (Thalaivii), जो इस साल की शुरुआत में 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, अब 10 सितंबर 2021 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 

    कंगना इन दिनों अपनी फिल्म थलाइवी (Thalaivii) के प्रमोशन में बिजी है। ऐसे में हाल ही में कंगना अपनी फिल्म का बैक तो बैक स्पेशल स्क्रीनिंग कर रही है। हाल ही में किए गए स्पेशल स्क्रीनिंग में कंगना मम्मी पापा भी शामिल हुए थे। दोनों ने फिल्म देखने के बाद कंगना पर गर्व महसूस किया। ओस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है। 

    कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में कंगना के माता पिता उनकी फिल्म देख कर सिनेमाघर से बाहर देख कर निकले है। कंगना ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘थलाइवी फिल्म देखने के बाद मम्मी और पापा ने कहा कि 5वें राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बधाई हो।’

    आपको बता दें दिवंगत जयललिता के जीवन पर आधारित, थलाइवी ने उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया है, युवा उम्र में एक अभिनेत्री के रूप में उनकी यात्रा से तमिल सिनेमा का चेहरा बनने के साथ-साथ क्रांतिकारी नेता के उदय ने तमिलनाडु के राजनीति के पाठ्यक्रम को बदल देने तक, इस फिल्म में जयललिता की हर घटना को दिखाने की कोशिश की है।

    जयललिता के चरित्र को अपनाते हुए, कंगना रनौत ने अभिनेत्री से राजनेता के जीवन के हर चरण में अपने उल्लेखनीय परिवर्तन के साथ दर्शकों और आलोचकों को प्रभावित किया। ‘थलाइवी’ के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर पेश किया, जिसमें प्यार, संघर्ष और शक्ति की कहानी को प्रस्तुत करते हुए भावनाओं का सही समामेलन पेश किया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों और प्रशंसकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

    गोथिक एंटरटेनमेंट और स्प्रिंट फिल्मों के सहयोग से विब्री मोशन पिक्चर्स, कर्मा मीडिया एंटरटेनमेंट और ज़ी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत थलाइवी, विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर सिंह एंड कंपनी के साथ हितेश ठक्कर और थिरुमल रेड्डी द्वारा निर्मित है, जिसमें ब्रिंदा प्रसाद क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं। थलाइवी 10 सितंबर, 2021 को ज़ी स्टूडियो द्वारा दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।