तालिबान की मदद करना पाकिस्तान को पड़ा भारी, US ने कहा-बैन कर मदद बंद करें!

    Loading

    वाशिंगटन. अमेरिका (US) के एक सांसद ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के पंजशीर (Panjshir) में तालिबान के हमले में कथित तौर पर मदद करने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इलिनोइस के सांसद एडम किन्ज़िंगर ने कहा,‘‘ अगर पुष्टि हो जाती है तो हमें न सिर्फ सभी सहायताएं बंद कर देनी चाहिए, बल्कि हमें प्रतिबंध भी लगाने चाहिए।

    पाकिस्तान अब हमें दिखा रहा है कि उसने वर्षों हमसे झूठ बोला, उन्होंने तालिबान को बनाया और उन्हें संरक्षण भी दिया। ” सांसद का यह बयान ‘फॉक्स न्यूज’ की उस खबर के बाद आया, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना पंजशीर में तालिबान के हमलों में सहयोग कर रही है, जिनमें पाकिस्तानी विशेष बलों के 27 विमानों से हमले और उसके द्वारा किए ड्रोन हमले शामिल हैं। (एजेंसी)