117 donated blood in blood donation camp

    Loading

    औरंगाबाद. पूरा महाराष्ट्र (Maharashtra) इन दिनों कोविड (Covid) महामारी से जुझ रहा है। ऐसे में हर व्यक्ति ने रक्तदान करना चाहिए। महामारी के इस संकट में रक्तदान (Blood Donation) का अपना एक अलग महत्व है। ऐसे में सभी दलों और सामाजिक संस्थाओं ने आगे आकर रक्तदान शिविर का आयोजन करें। यह अपील शिवसेना के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद चन्द्रकांत खैरे (Former MP Chandrakant Khaire) ने यहां किया। 

    क्षत्रिय कुमावत समाज की ओर से हर साल की तरह इस साल भी राम नवमी के उपलक्ष्य में पदमपुरा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।  शिविर का उद्घाटन चन्द्रकांत खैरे के हाथों किया गया। उसके बाद अपने विचार में खैरे ने यह बात कहीं। रक्तदान शिविर में 117 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। 

    खैरे ने कहा कि महामारी के इस संकट में खून की जरुरत बड़े पैमाने पर महसूस हो रही है। ऐसे में नागरिकों ने रक्तदान कर लोगों की जान बचाने में मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर पूर्व महापौर नंदकुमार घोडेले, गजानन बारवाल, शिवसेना उपशहर प्रमुख संजय बारवाल, कन्नू देवतवाल, दिनेश जीवनवाल, सतीश माहोरे, पराग कुंडलवाल, बिरजू तोनगिरे, बालू देवतवाल, लखन कुमावत, अभिजी जीवनवाल, अंकुश जीवनवाल, सोनू माहोरे, शुभम जीवनवाल, प्रकाश देवतवाल, मंगेश तुसे, अज्जू मनिठे, रोहन तोनगिरे, विवेक देवतवाल, पूनम देवतवाल, अक्षण माणिठे, सत्यम जीवनवाल, यशोदिप माहोरे, आनंद उंटवाल, अमित उंटवाल, किशोर घोडेले, मोनू सारडीवाल, स्वप्रिल सांबरवाल, रामेश्वर मंडोरे, चेतन कुंडलवाल, सागर बारवाल, भूषण जीवनवाल, गौरव मंडोरे, शुभम दहीवाल, सचिन देवतवाल के अलावा समाज के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।