अधिकारियों के लिए खरीदी जाएंगी 13 कार

  • कारों पर मनपा खर्च करेगी 1 करोड़ की राशि

Loading

औरंगाबाद. मनपा में कार्यरत वार्ड अधिकारी और विभाग प्रमुखों के वाहनों की हालत काफी खस्ताहाल  हो चुकी है. ऐसे में मनपा प्रशासन ने  मनपा के सभी 9 वार्ड अधिकारी और 4 विभाग प्रमुखों के लिए करीब 1 करोड़ रुपए  खर्च कर 13 कारें खरीदने का निर्णय लिया है. कारों को  खरीदने के लिए  मनपा प्रशासन के आला अधिकारियों ने हलचले तेज कर दी है.

माली हालत खस्ता

मनपा सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में मनपा के यांत्रिकी विभाग के पास सभी प्रकार के मिलकर 279 वाहन है. उसमें 25 कार और 15 जीप शामिल है. इसमें कई वाहन काफी खस्ताहाल हो चुके हैं. मनपा के वाहनों की हालत काफी दयनीय होने से कई वार्ड अधिकारी और विभाग प्रमुख अपनी निजी कार इस्तेमाल कर मनपा से हर माह डिजल और अन्य खर्च के रुप में 15 हजार रुपए मासिक हफ्ता लेते है. इसी खर्च में बैंक का हफ्ता भरते हुए प्रशासन ने अधिकारियों के लिए पहले 27 कार खरीदने का निर्णय लिया था. एक तरफ मनपा की खस्ताहाल आर्थिक स्थिति तो दूसरी तरफ 2 करोड़ से अधिक की राशि खर्च कर 27 कार खरीदने के लिए प्रशासन द्वारा जारी किए टेंडर पर कई नेताओं ने नाराजगी जतायी थी. राजनेताओं द्वारा प्रशासन के इस निर्णय का कड़ा विरोध करने पर प्रशासन ने 27 कार खरीदने के निर्णय को बदलकर 13 कार खरीदने का निर्णय लिया है. इन कारों को खरीदने के लिए मनपा के यांत्रिकी विभाग की ओर से हलचले तेज हो चुकी है.  मनपा सूत्रों ने बताया कि दीपावली के पावन पर्व पर यह कारे खरीदी जाएंगी. 13 कारों की खरीदी के लिए 1 करोड़ के करीब राशि खर्च होगी. उसमें यांत्रिकी विभाग के पास पुराने बेचे हुए वाहनों के 50 लाख रुपए जमा है. इसमें और 50 लाख रुपए खर्च कर  इस तरह कुल 1 करोड़ रुपए के 13 खरीदे जाएंगे.