1737 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

Loading

औरंगाबाद. 1 जून से 5 जून तक शिवसेना औरंगाबाद शाखा द्वारा आयोजित 27 रक्तदान शिविरों में से 1737 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है और मुख्यमंत्री और शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के आह्वान पर बडे पैमाने पर प्रतिसाद दिया है. शिवसेना जिला प्रमुख और विधायक अम्बादास दानवे ने रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और कहा कि भविष्य में जितना खून की जरूरत होगी उतना प्रदान किया जाएगा.

शिवसेना के उप जिला प्रमुख संतोष जेजुरकर, अनिल पोलकर, शहर प्रमुख बालासाहेब थोरात, विजय वाघचर, विश्वनाथ स्वामी, बाबासाहेब डांगे ने इस शिविर को आयोजित करने का बीड़ा उठाया है और सभी शिवसेना उप प्रमुखों ने अपने-अपने विभाग में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया था. 1737 में से 360 रक्तदाताओं ने इस दिन रक्तदान किया है और शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे, जिला प्रमुख और विधायक अंबादास दानवे, संजय शिरसाट और प्रदीप जायसवाल ने इस रक्तदान शिविर कों भेट देकर रक्तदाताओ का उत्साह बढाया. इस अवसर पर  उप जिला प्रमुख बंधु ओक, पूर्व विधानसभा संगटक  राजू वैद्य, गोपाल कुलकर्णी, उप महापौर राजेंद्र दानवे, ज्ञानेश्वर डांगे, रमेश दहीहंडे, हीरा सालमपुरे, किशोर कच्छवाहा, पार्षद स्मिता घोगरे, पार्षद कमलाकर जगताप, सचिन खन्ना, सचिन खन्ना, सचिन खन्ना शेख हनीफ, संजय गैरोल, प्रशांत तारे, करण सिंह काकास, सामाजिक कार्यकर्ता नितिन घोगरे, महिला मोर्चा उप-जिला आयोजक प्रतिभाताई जगताप, शहर के आयोजक प्राजक्ता राजपूत और दुर्गा भाटी मौजूद थे.