Caution: workers of Sevagram and Savangi hospitals also turned positive

Loading

– ग्रामीण क्षेत्र के 106 मरीज शामिल

औरंगाबाद. कोरोना संक्रमण का प्रसार फैलने के पहले ढाई माह तक औरंगाबाद शहर में ही कोरोना का कहर बरप रहा था, लेकिन बीते एक पखवाडे से शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का प्रकोप कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है, जिससे प्रशासन के हाथ-पांव फूलना शुरू हो गए हैं. गुरुवार की सुबह मिले 230 संक्रमित मरीजों में 106 संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र के है, जबकि औरंगाबाद शहर में 124 मरीज पाए गए. इसमें 77 महिला तथा 153 पुरुष शामिल है. जिससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार 266 पर जा पहुंचा है.

2 हजार 217 मरीज हुए ठीक

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि आज तक मिले 4 हजार 266 मरीजों में 2 हजार 217 मरीज कोरोना से मुक्त होकर घर लौटे है. वहीं, 218 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवायी. वर्तमान में 1831 मरीजों पर इलाज जारी है.

इन इलाकों में मिले मरीज

 गुरुवार को इन इलाकों में संक्रमित मरीज पाए गए. समता नगर (1), चिकलठाणा (1),नुतनकालनी (1), घाटी परिसर (1), संजयनगर मुकुंदवाडी (1), अंगुरीबाग (6), श्रीकृष्ण नगर, टिव्ही सेंटर (1), हिनानगर चिखलठाणा (1), सईदा कॉलनी (1), केशरसिंग पुरा (4), अरिहंत नगर (1), व्यंकटेश कॉलनी (1), जुने पडेगांव (4), पडेगांव (9), नक्षत्रवाडी (1),गजाजन कॉलनी (9), शिवाजी मंडी, नारेगांव (1), इंदिरा नगर, गारखेडा (2), पुंडलीक नगर (1), संत तुकाराम नगर एन-2 सिडको (3), आझाद चौक (1), शिवशंकर कॉलनी (5), गजानन नगर (1), उत्तम नगर (1), विठ्ठल नगर (1), जाधववाडी (1), राजे संभाजी नगर, जाधववाडी (2), जय भवानी नगर (7), एन-12 शिवछत्रपती नगर (1), बंजारा कॉलनी (1), जिजामाता कॉलनी (2), नवजीवन कॉलनी (2), न्यु गजानन कालनी गारखेडा (1), एन-6 सिडको (2), चिखलठाणा, बौद्धवाड़ा (1), अन्य (2), एन-11 मयूर नगर (1), सी-8 सिडको (1), राम नगर (1), एन-5 सिडको (1), मुजीब कॉलनी (1), द्वारका नगर (1), संभाजी नगर, एन-6 सिडको (1), शिवाजी नगर (2), हडको, एन-2 (1), एन-8 सिडको (2), नेहरु नगर, कटकट गेट (1), राम नगर एन-2 सिडको, (1), मुकुंदवाडी (1), स्वामी विवेकानंद नगर, एन-12 हडको (1), नागेश्वरवाडी (1), उदय कॉलनी (1), न्यु हनुमान नगर (1), गारखेडा परिसर (1), समर्थ नगर (4), भारतमाता नगर (1), नागसेन कॉलनी (2), कॅनॉट प्लेस (6), एन-5 (1), सिध्दार्थ नगर (1), श्रीकृष्ण नगर, एन-9(1), जयभवानी नगर (2), कैलास नगर (3), चिखलठाणा (1), आनंद नगर (1).