एंटीजन का 25 हजार टेस्ट का चरण पूरा

Loading

  1. भारतीय जैन संगठन और मनपा का संयुक्त उपक्रम

औरंगाबाद. मनपा और भारतीय जैन संगठन की ओर से बीते 21 दिनों से शुरू किए गए मिशन जीरो उपक्रम के अंतर्गत शहर में 25 हजार एंटीजन टेस्ट पूरे किए गए. उसमें 838 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी. इन सभी मरीजों को इलाज के लिए क्वारंटाइन किया गया. यह जानकारी भारतीय जैन संगठन के जिलाध्यक्ष किशोर ललवानी ने दी.

उन्होंने बताया कि भारतीय जैन संगठन के संस्थापक अध्यक्ष शांतिलाला मुथा की संकल्पना से शुरू हुआ यह उपक्रम मनपा कमिश्नर आस्तिक कुमार पांडेय के सहकार्य से औरंगाबाद में शुरू किया गया. इस उपक्रम को लोगों ने बेहतर प्रतिसाद दिया. प्लाज्मा डोनेशन के बारे में जानकारी देते हुए राज्य कार्यकारिणी के सदस्य प्रवीण पारख ने बताया कि राज्य भर से 5 हजार प्लाज्मा दान के सम्मति पत्र 15 अगस्त से पूर्व भरकर देने का लक्ष्य है. औरंगाबाद में आज तक 25 से अधिक सम्मति पत्र आए है, जल्द ही 500 के करीब सम्मति पत्र पूरे होंगे. 

प्लाज्मा दान करने वाले भी कर सकते हैं संपर्क

जिन्हें प्लाज्मा दान करना है, वे लोग  भारतीय जैन संगठन के समन्वयकों से संपर्क करने के अलावा सिरो सर्वे के अंतर्गत एंटीबॉडी टेस्ट को भी सहकार्य करने की अपील भारतीय जैन संगठन की ओर से की गई. उपक्रम के लिए घाटी की अधिष्ठाता डॉ. कानन  येलीकर, मनपा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता पाडलकर, डॉ. शोभा सालवे, डॉ. श्वेता देशमुख, डॉ. अमरीन, डॉ. स्मिता अंदुरकर, डॉ. जगन्नाथ दीक्षित, डॉ. सेवलीकर, डॉ. पठाण, डॉ. सिध्दार्थ बनसोड, भारतीय जैन संगठन के प्रकल्प समन्वयक एड. गौतम संचेती, राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण पारख, पारस जैन, मराठवाड़ा अध्यक्ष पारस  चोरडिया, जिलाध्यक्ष किशोर ललवाणी, अनिल संचेती, राहुल झांबड, प्रफुल्ल श्रीश्रीमाल, प्रकाश कोचेटा, अमित काला, अभिजीत हिरप तथा अमित भोसेकर परिश्रम कर रहे है.