औद्योगिक नगरी में 27 लोगों ने जीती कोरोना के खिलाफ जंग

Loading

  • शिवसेना नेता खैरे ने शुभेच्छा देकर घर रवाना किया

औरंगाबाद. शहर के औद्योगिक नगरी एमआईडीसी वालूज परिसर के बजाज नगर में स्थित बजाज विहार के कोविड केयर सेंटर के 27 कोविड पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना को मात दी है. डॉक्टरों ने किए प्रयास व सफल पूर्वक इलाज के चलते कोरोना मुक्त होकर घर लौटे मरीजों का शिवसेना नेता चन्द्रकांत खैरे ने स्वागत कर शुभेच्छाएं दी.

खैरे ने कहा कि सभी उम्र के मरीजों ने कोरोना पर की मात की यह प्रेरणादायी है. इसके आगे सभी लोग अपने स्वास्थ्य पर विशेष लक्ष्य केन्द्रीत कर बिना वजह घरों से बाहर निकलने से बचे. सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें. बाहर निकलजने पर मास्क लगाना न भूले, यह आवाहान भी सांसद खैरे ने किया. इस अवसर पर सेना नेता चन्द्रकांत खैरे के अलावा पूर्व महापौर नंदकुमार घोडिले, उपायुक्त शिवानंद टाकसाले, तहसीलदार देशमुख, एड. आशुतोष डख,उपजिला प्रमुख बप्पा दलवी, घाटी अभ्यागत समिति की सदस्य नारायण कानकाटे, एपीआई विजय घेरडे, डॉ. संतोष राठोड, डॉ. अक्षय पुंडीर, अमित गंभीर, चांद शेख, उमेश धावने, दिलीप पाटिल, योगेश कुंदे, बजाज ऑटो कंपनी के स्वास्थ्य संचालक, स्वास्थ्य कर्मचारी, शिवसैनिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.