Vaccination
File Photo

    Loading

    औरंगाबाद. औरंगाबाद शहर (Aurangabad City) में कोरोना (Corona) के बढ़ते कहर के बीच औरंगाबाद महानगरपालिका कमिश्नर (Aurangabad Municipal Corporation Commissioner) आस्तिक कुमार पांडेय ने 5 अप्रैल से मेगा टीकाकरण मुहिम (Mega Vaccination Campaign) चलाने का निर्णय लिया था।

    इस निर्णय के तहत सोमवार को मेगा टीकाकरण मुहिम आरंभ की गई। मुहिम के पहले दिन शहर के सभी 9 जोन में 45 साल से उम्र के ऊपर के 2,761 लोगों को टीका (Vaccination) लगाया गया। यह जानकारी मनपा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता पाडलकर ने दी।

    उन्होंने बताया कि प्रशासक पांडेय ने दिए निर्देश पर सोमवार से मेगा टीकाकरण मुहिम शहर में आरंभ की गई। मुहिम में जोन एक में 293, जोन 2 में 364, जोन 3 में 65, जोन 4 में 403, जोन 5 में 375, जोन 6 में 295, जोन 7 में 563, जोन 8 में 366, जोन 9 में 31 इस तरह कुल 2761 नागरिकों को मेगा टीकाकरण मुहिम में टीका लगाया गया।