4 लाख हस्ताक्षर वाले आवेदन मुंबई भेजे

  • किसान, कामगार विरोधी कानूनों के खिलाफ मुहिम

Loading

औरंगाबाद. किसान, कामगार कानूनों के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन देने का निर्णय कांग्रेस ने लिया है. उसके अनुसार जिले भर में कांगेस जिलाध्यक्ष डॉ. कल्याण काले के नेतृत्व में हस्ताक्षर मुहिम चलाई गई. इसमें 4 लाख 520 हस्ताक्षर वाले  फार्म भराकर लिए गए. यह फार्म कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय मुंबई भेजे गए.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कामगार और किसान विरोधी कानून के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया. उसके अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पिछले एक माह से हस्ताक्षर मुहिम चलायी जा रही थी. मुहिम में 4 लाख 520 फार्म हस्ताक्षर कर जमा किए गए. वह सभी फार्म प्रदेश कार्यालय मुंबई भेजे गए. 

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. कल्याण काले, किरण पाटिल डोणगांवकर, तहसील अध्यक्ष रामु काका शेलके, फुलंब्री तहसील अध्यक्ष संदिप बोरसे, मनपा में कांग्रेस के पूर्व गुट नेता भाऊसाहब जगताप, जिला महासचिव राहुल सांवत, पुंडलीक जंगले, मुकेश चव्हाण, प्रवीण केदार, कल्याण चव्हाण उपस्थित थे.