प्रतिबंधित पौने सात क्विंटल प्लास्टिक जब्त

  • औरंगाबाद मनपा की गौरी प्लास्टिक कंपनी पर कार्रवाई

Loading

औरंगाबाद. मनपा के नागरिक मित्र दल ने बुधवार को बाबा पेट्रोल पंप के निकट प्लास्टिक की थैलियों से भरा तीन पहिया वाहन पकड़ा. इस वाहन में रखे करीब पौने सात क्विंटल प्लास्टिक जब्त किया. साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक इस्तेमाल करने को लेकर गौरी प्लास्टिक कंपनी से 25 हजार रुपए भी वसूला गया.

नागरिक मित्र दल गठित

राज्य सरकार ने राज्य में कम मोटाई के प्लास्टिक कैरीबैग के इस्तेमाल पर पाबंदी लगायी है. तब से औरंगाबाद मनपा प्रशासन ने प्रतिबंधित कैरीबैग की बिक्री पर रोक लगाने के लिए नागरिक मित्र दल की स्थापना की है. इस दल ने बुधवार को शहर के मोती कारंजा के गौरी प्लास्टिक का करीब 675 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया. बड़े पैमाने पर  प्लास्टिक थैलियों का स्टॉक लेकर जा रहा एक तीन पहिया वाहन बाबा पेट्रोल पंप चौक से गुजर रहा था. मनपा के नागरिक मित्र दल के कर्मचारियों की उस वाहन पर नजर पडी. दल के कर्मचारियों ने वाहन को रोक कर जांच करने पर उसमें प्रतिबंधित प्लास्टिक मिला. मनपा के नागरिक मित्र दल ने वाहन से पौने सात सौ किलो प्लास्टिक जब्त किया. मनपा के नागरिक मित्र दल ने गौरी प्लास्टिक कंपनी को 25 हजार रुपए जुर्माना भी ठोककर उक्त  रकम वसूली. यह कार्रवाई मनपा के घनकचरा व्यवस्थापन प्रमुख नंदकिशोर भोंबे के मार्गदर्शन में नागरिक मित्र दल के प्रमुख प्रमोद जाधव के दल ने पूरी की.