खंडोबा मंदिर में गणपति बाग के पुल का भूमिपूजन

Loading

औरंगाबाद. शहर के वार्ड क्र. 115 सातारा परिसर के खंडोबा मंदिर के सामने स्थित गणपति बागपुल, साईनगर के सीमेंट क्रॉकटीकरण सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक संजय सिरसाठ के हाथों मंगलवार की सुबह किया गया. यह कार्य विधायक सिरसाठ के विधायक निधि से किए जा रहे है.

आए दिन हो रही थी दुर्घटनाएं

विधायक सिरसाठ ने बताया कि सातारा परिसर के खंडोबा मंदिर के सामने स्थित गणपति बाग पुल की हालत काफी खस्ता हो चुकी थी. उस पुल के निर्माण कार्य का  काम पिछले कई महिनों  से प्रलंबित था. पुल की हालत खस्ता होने से वहां के नागरिकों को आने जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, बल्कि आए दिन दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी था. इस परिसर के नागरिकों की समस्याओं को जानकर विधायक सिरसाठ ने पुल की मरम्मत करने का निर्णय लिया. सड़क व पुल निर्माण के काम का भूमिपूजन विधायक सिरसाठ के हाथों मंगलवार को किया गया.

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर पूर्व महापौर त्रिबंक तुपे, उपजिला प्रमुख राजेन्द्र राठोड, पूर्व उपमहापौर राजेन्द्र जंजाल, शहर प्रमुख विजय वाघचौरे, तहसील प्रमुख राजू वरकड, उपशहर प्रमुख रमेश बाहुले, विभाग प्रमुख हरिभाऊ हिवाले, रणजीत ढेपे, शाखा प्रमुख रामेश्वर पेंढारे, इश्वर पारखे, किशोर साबले, बालु मिसाल, महेश कदम, हरेन्द्र जाधव, उत्तमराव दलवी,बप्पी काले, रोहिदास मोरे, भाउसाहाब शिंदे, किशोर साबले, नवनाथ चोरमले, पंकज शिंदे, नंदकुमार लाड, बाबूराव पवार, महिला आघाडी की नंदा शिंदे, राधा पाटिल, मंगला साबले उपस्थित थी.