बाइक चोर गिरफ्तार, 75 हजार मूल्य की 3 बाइक जब्त

Loading

औरंगाबाद. शहर पुलिस आयुक्तालय के सातारा पुलिस ने बाइक चुरानेवाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उससे विविध स्थानों  से चुराई हुई करीब 75 हजार मूल्य की 3 बाइक जब्त की है. पकडे़ गए शातिर बाइक चोर की पहचान 38 वर्षीय प्रवीण प्रकाश काकडे निवासी सातारा गांव के रुप में की गई है.

सातारा थाना के पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र मालाले ने बताया कि सोमवार को 23 वर्षीय युवक आकाश दाभाडे निवासी साई नगर ने सातारा थाना पहुंचकर उसकी हीरो डिलक्स बाइक चोरी होने की शिकायत दी थी. इसी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की. इसी दरमियान बाइक चोरी की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल वैष्णव  को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की हुई बाइक गोदावरी टी पॉईंट पर बेचने आ रहा है. इसी जानकारी पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया. उससे बाइक के बारे में पूछताछ करने पर उसने वह बाइक चोरी होने  की बात कबूली. पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सातारा थाना क्षेत्र के अन्य स्थानों से 2 अन्य बाइक चुराने की बात कबूली. पुलिस ने उससे चोरी की सभी 3 बाइक जब्त की. जिसमें एक पैशन, हीरो डिलक्स के अलावा एक और बाइक शामिल है. यह कार्रवाई सीपी डॉ. निखिल गुप्ता, डीसीपी डॉ. राहुल खाडे, एसीपी रविन्द्र सालोखे, पीआई सुरेन्द्र मालाले के मार्गदर्शन में पीएसआई वीडी वडने, एएसआई ससाने,सानप, हेड कांस्टेबल ससाने, वैष्णव, कैसर पटेल ने पूरी की.