Cantonment Board and Metalman Auto Pvt. Ltd. made the third mini forest

    Loading

    औरंगाबाद. मेटलमैन ऑटो प्रा. लि. (Metalman Auto Pvt. Ltd.) एवं छावनी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी के निवास स्थान के निकट स्थित खुली जमीन पर पौधारोपण (Plantation) कर कंपनी ने तीसरा मिनी फॉरेस्ट निर्माण किया। इस अवसर पर 500 पौधे लगाए गए। मेटलमैन ऑटो के सीईओ श्रीकांत मुंदडा तथा छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी विक्रांत मोरे के हाथों वृक्षारोपण किया गया। 

    छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी विक्रांत मोरे ने बताया कि मेटलमैन ऑटो प्रा. लि. ने सामाजिक वचनबध्दता के तहत साढ़े चार हजार से अधिक पेड़ छावनी परिसर, एमआईडीसी वालूज परिसर, गोलवाडी चुंगी नाका इस स्थान पर लगाए। विशेषकर, पौधारोपण करने के बाद उनके देख-रेख की जिम्मेदारी भी कंपनी ही संभाल रही है। जिससे पौधे बहुत जल्द पेड़ों में तब्दील हो रहे हैं।

    पौधारोपण कार्यक्रम में मेटलमैन कंपनी के प्लांट हेड अनिल कुमार डेहाले, प्रकाश येखंडे, कृष्णकांत बीजमवार, आशीष शर्मा, आनंद गलगली, एचआर हेड विजय सालवे, सूर्यकांत शानबाग, प्रविण जोशी, विक्रम पटवर्धन विशेष रुप से उपस्थित थे। पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने आथिया यूसुफ, सचिन घोडके, विनोद वानखेडे, कल्याण पिंप्रतिवर, राजेन्द्र जरड, नारायण निकम, योगेश भुतेकर, बालासाहाब नाटकर, राजेन्द्र पवार, पुंजराम भुतेकर, दादासाहाब घुसले के अलावा अन्य कामगार व कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया।