CCTV
File Photo

Loading

औरंगाबाद. स्मार्ट सिटी औरंगाबाद और छावनी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में छावनी परिसर में स्मार्ट शहर बस स्टॉप और सीसीटीवी कैमरों के काम की शुरुआत कल सोमवार की सुबह 10.30 बजे दास  पार्क में होगी. यह जानकारी छावनी परिषद के सीईओ विक्रांत मोरे ने दी. 

उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के माध्यम से औरंगाबाद शहर में मनपा की निगरानी में चलायी जा रही सिटी बसेस छावनी परिसर से भी गुजरती है. उन बसों के लिए छावनी परिसर में बनाए जानेवाले सिटी बसों के स्टॉप के अलावा परिसर में लगाए जानेवाले सीसीटीवी कामों का भूमिपुजन सोमवार की सुबह मनपा कमिश्नर आस्तिकुमार पांडेय के हाथों होगा. इस अवसर पर छावनी परिषद की उपाध्यक्ष पदमश्री अमित जैसवाल, खुद सीईओ विक्रांत मोरे प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि छावनी परिसर के दास गार्डन में यह कार्यक्रम संपन्न होगा. सीईओ विक्रांत मोरे ने विश्वास जताया कि छावनी परिसर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे लगने से इस परिसर की सुरक्षा को और अधिक बल मिलेगा. गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से शहर का हर चौराह सीसीटीवी कैमरों से लैस करने का नियोजन किया जा रहा है. उसी के तहत छावनी परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.