छत्रपति शाहू पॉलिटेक्निक कॉलेज के अंतिम वर्ष का परिणाम 100 प्रतिशत

Loading

औरंगाबाद. महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा मंडल यानी एमएसबीटीई मुंबई द्वारा चलाए जानेवाले विविध पाठयक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्रों के ग्रीष्मकालीन परीक्षाओं का परिणाम हाल ही में घोषित हुआ. इस परिणाम में शहर के कांचनवाडी में स्थित छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण संस्था के कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक के अंतिम वर्ष के छात्रों का परिणाम 100 प्रतिशत रहा. बीते 11 सालों की परंपरा कॉलेज ने इस वर्ष भी बरकरार रखी.

इस परिणाम में  सिविल इंजीनियरिंग विभाग से  मेहर अरुण संतोष 98.44 प्रतिशत, अजय बाबासाहब सुसे 98.33 प्रतिशत, अंकिता सुनील ब्रम्हेचा 98.11 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की. साथ ही कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभाग से महाडिक पूजा राजेन्द्र ने 98.2 प्रतिशत, यश अरुण करवा ने 97.9 प्रतिशत, जाधव विकासचन्द्र संजय ने 97.7 प्रतिशत और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग से सोंधिया अनुराग केदारनाथ ने 97.13 प्रतिशत, टाके अजीत अशोक ने 96.75 प्रतिशत, सोनवार स्वाती ने 96.63 प्रतिशत, इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग से मोहित कन्हैया भागीरथ ने 94.27 प्रतिशत, गायकवाड अंकिता रमेश ने 94.27 प्रतिशत, पानखडे विशाल आत्माराम ने 93.47 प्रतिशत, मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग से भवन नवनाथ भानुदास ने 98.67 प्रतिशत, पाटील अनुराग अच्युत ने 94.22 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाया.

कई छात्र 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर सफल

साथ ही कई छात्र 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर सफल हुए. छात्रों की सफलता का मुख्य कारण बेहतर टयूशन, पारदर्शी मूल्यमापन और छात्र भिमूख योजनाओं पर सफल अमलीजामा पहनाना शामिल है. कॉलेज की छात्रों ने पाई सफलता पर महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा मंडल मुंबई की ओर से कॉलेज को उत्कृष्ट मानांकन देकर गौरवान्वित किया गया. यह जानकारी प्राचार्य गणेश डोंगरे ने किया. इस सफलता पर छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण संस्था अध्यक्ष रणजीत मुले, सचिव पदमाकर मुले, प्रशासकीय अधिकारी डॉ. श्रीकांत देशमुख, कॉलेज ऑफ  पॉलिटेक्निक का प्राचार्य गणेश डोंगरे के अलावा विभाग प्रमुख प्रा. हरीश रिंगे, प्रा. विकास शहाने ने सभी छात्रों का अभिनंदन किया.