खाम नदी के विकास कार्य में नागरिकों का जनआंदोलन निर्माण हो

    Loading

    औरंगाबाद. ऐतिहासिक खाम नदी (Kham River) पुर्नरुज्जीवन का काम कर्तबगार तथा कर्तव्यदक्ष मनपा  प्रशासक आस्तिक कुमार पांडेय (Astik Kumar Pandey) के मार्गदर्शन में गत 5 माह से विविध स्वयंसेवी संस्था, संगठनों के अनुभवी व्यक्ति और युवकों को साथ लेकर जारी है। आज तक हुए विकास उसी का एक बेहतर परिणाम है। यहां के कार्यों को देखकर मन प्रसन्न हुआ है। यह प्रतिपादन शहर के पुलिस कमिश्नर डॉ. निखिल गुप्ता (Police Commissioner Dr. Nikhil Gupta) ने करते हुए प्रशासक पांडेय के काम की प्रशंसा की।

    ऐतिहासिक खाम नदी के पुर्नरुज्जीवन प्रकल्प का काम मनपा कमिश्नर पांडेय के मार्गदर्शन में राज्य सरकार के ‘माझी वसुंधरा’ अभियान  के अंतर्गत जारी है। इसमें खाम नदी की लंबाई व गहराईकरण, मजबूतीकरण, पर्यावरण सौंदर्यीकरण का काम इन दिनों प्रगति पर है। शनिवार को शहर के सीपी डॉ. निखिल गुप्ता खाम नदी पहुंचे। उन्होंने मनपा कमिश्नर के साथ खाम नदी में जारी विकास कामों का करीब 6 किलोमीटर पैदल घूमकर जायजा लिया। खाम नदी में जारी सभी कार्यों पर सीपी डॉ. गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए खाम नदी के विकास को गति देने के लिए प्रशासक पांडेय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। सीपी ने इस कार्य के लिए प्रशासक द्वारा मनपा, स्मार्ट सिटी, छावनी परिषद, वैराक ग्रुप, इको सत्व, सीआईआई, एएससीडीसीएल, स्वयंसेवी संगठनाओं के अनुभव व्यक्ति तथा युवकों को शामिल करने को लेकर तारीफ के पूल बांधे। 

    सीपी के हाथों हुआ पौधारोपण 

    इस अवसर पर सीपी डॉ. निखिल गुप्ता, ठाणे महानगरपालिका के पूर्व शहर अभियंता  अनिल पाटिल के हाथों वृक्षारोपण किया गया। खाम नदी के उगम से लेकर संगम तक के इतिहास के साथ ही खाम नदी में पाए जानेवाले विविध जाति के सांपों की भी जानकारी सीपी डॉ. गुप्ता व अन्य उपस्थित लोगों को दी गई। इस अवसर पर घनकचरा व्यवस्थापन प्रमुख नंदकिशोर भोंबे, छावनी परिषद के सीईओ विक्रांत मोरे, जिला खनिकर्म अधिकारी अतुल दौड, स्मार्ट सिटी के आदित्य तिवारी, स्नेहा बक्षी, स्नेहा नायर, अर्पिता शरद, इको सत्व की नताशा जरिन, मनपा शिक्षण अधिकारी रामनाथ थोरे, पीआरओ संजीव सोनार, उद्यान कनिष्ठ अभियंता तौकिर अहमद, विशाल खरात, बाबू जाधव, जयेश शिंद, उदय रगडे, अजहर पठान, शेख मतीन, मंगेश पवार, अल्ताफ शेख उपस्थित थे।