जल्द शुरू होगी सिटी बस सेवा

Loading

  • कोविड के चलते बीते 6 माह से बंद पडी है सिटी बस सेवा 

औरंगाबाद. मार्च माह में पूरे देश में कोरोना का कहर बरपने के बाद जारी किए गए लॉकडाउन के बाद मनपा द्वारा चलायी जानेवाली सिटी बस सेवा बंद कर दी गई थी. परंतु, अब शहर में जल्द ही सिटी बस सेवा शुरु करने के  संकेत मनपा आयुक्त आस्तिककुमार पांडेय ने  दिए. बता दे कि मनपा प्रशासन ने स्मार्ट सिटी प्रकल्प के माध्यम से शहर में सिटी बस सेवा आरंभ की है. सिटी बस सेवा आरंभ करने के बाद प्रथम चरण में 100 बसेस शहर के  प्रमुख 22 मार्गाे पर दौड रही थी.

मार्च एंड में कोरोना महामारी ने पांव पसारने के बाद मनपा प्रशासन ने यह सेवा बंद कर दी थी. इधर, स्मार्ट बसेस के लिए डिपो का निर्माण करने का नियोजन मनपा प्रशासन ने किया है. उसके लिए लीज पर जमीन प्रशासन ने एसटी महामंडल  से मांगी गयी है. इस पर निर्णय राज्य मार्ग परिवहन महामंडल संचालक मंडल के बैठक पर निर्णय होगा. आयुक्त ने बताया कि सिटी बस सेवा के लिए जरुरी डिपो की जमीन तथा परिवहन विभाग को डिपो निर्माण के लिए लगनेवाले नो डयूज सर्र्टिफिकट देने के बारे में महानगर पालिका तथा परिवहन विभाग की संयुक्त बैठक 29 सितंबर को मुंबई में आयोजित की गई है. बैठक में जिले के पालकमंत्री  सुभाष देसाई, परिवहन मंत्री एड. अनिल परब प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे.