Representative Image
Representative Image

Loading

औरंगाबाद. किसानों के उच्चदाब वितरण प्रणाली द्वारा बिजली जोड़ने के काम एक माह के भीतर ठेकेदार पूरा करें, वरना संबंधित ठेकेदारों को काली सूची में डालने की चेतावनी महावितरण के औरंगाबाद प्रादेशिक कार्यालय के सहव्यवस्थापकीय संचालक डॉ. नरेश गिते ने दी. महावितरण के औरंगाबाद परिमंडल अंतर्गत औरंगाबाद जिले के उच्च दाब वितरण प्रणाली से किसानों को दिए जानेवाले कृषि पंप बिजली जोडने का काम करनेवाले ठेकेदारों की बैठक सहव्यवस्थापकीय संचालक डॉ. नरेश गिते ने वीडिओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली. बैठक में उन्होंने ठेकेदारों को यह चेतावनी दी.

कनेक्शन जोड़ने में दिक्कतें

डॉ. गिते ने कहा कि औरंगाबाद जिले के किसानों के कृषि पंपों को उच्च दाब वितरण प्रणाली द्वारा बिजली कनेक्शन देने के लिए  निविदाओं द्वारा ठेकेदारों की नियुक्ति की गई. जायजा बैठक में कुछ ठेकेदारों द्वारा उच्च दाब वितरण प्रणाली का काम अब तक पूरे न होने से किसानों के बिजली कनेक्शन जोडने में कई दिक्कतें आने की जानकारी सामने आयी. इस काम का ठेका लिए यश इन्फ्रा, अनुकूल पॉवर, शिवम इलेक्ट्रिकल, अलाईड ट्रान्सपावर, डिवाइन इंजीनियरिंग आदि ठेकेदारों ने अब तक उच्च दाब वितरण प्रणाली के काम पूरे न किए जाने की जानकारी सामने आयी. ठेकेदार उच्चदाब वितरण प्रणाली के काम एक माह में पूरा करें. वरना, संबंधितों को काले सूची में डालकर उक्त काम दूसरे ठेकेदारों से पूरा किए जाएंगे. यह चेतावनी भी डॉ. गिते ने दी. साथ ही शक्ति इलेक्ट्रिकल और सिध्दी विनायक इलेक्ट्रिकल इन ठेकेदारों के काम समाधान कारक होने पर सह व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. गिते ने उनका अभिनंदन किया. यह काम करते समय ठेकेदारों ने किसानों को कोई भी सामान लाने अथवा ले जाने के लिए बैलगाडी, ट्रैक्टर आदि की सक्ति ना करें. यह बात सामने आने पर भी  संबंधित ठेकेदार पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी डॉ. गिते ने दी. ऑनलाइन बैठक में औरंगाबाद परिमंडल के मुख्य अभियंता भुजंग खंदारे, अधीक्षक अभियंता संजय अकोडे, कार्यकारी अभियंता और ठेकेदार उपस्थित थे.