कांग्रेस ने किया चीन के राष्ट्रध्यक्ष के पुतले का दहन

Loading

औरंगाबाद. शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को गांधी भवन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 50 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किए जानेवाले विविध उपक्रमों की रुपरेषा तय करने के लिए पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई थी. बैठक से पूर्व गांधी भवन के सामने कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल पटेल, शहराध्यक्ष नामदेव पवार  के नेतृत्व में चीन के राष्ट्राध्यक्ष के पुतले का दहन के अलावा चीनी वस्तुओं को जलाकर चीन का निषेध किया गया.

शहीदों को श्रद्धांजलि

उसके बाद आयोजित बैठक में चीन के हमले में शहीद हुए जवानों को श्रध्दांजलि अर्पित की गई. उसके बाद राहुल गांधी के जन्मदिन पर विविध सामाजिक उपक्रम लेने का निर्णय का नियोजन किया गया. इसके तहत शुक्रवार को शहर के पत्रकारों के हाथों 10 हजार  परिवारों को औषधि वितरण का कार्यक्रम सुबह 11 बजे आयोजन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पार्टी के प्रभारी जिलाध्यक्ष अनिल पटेल, शहराध्यक्ष नामदेव पवार, पूर्व विधायक डॉ. कल्याण काले, किरण पाटिल डोणगांवकर, रामू काका शेलके, भाउसाहाब जगताप, संदिप बोरसे, मोहसीन अहमद, संतोष भिंगारे, एकबालसिंह गिल, जयप्रकाश नारनवरे, अरुण सिरसाठ व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.