corona
File Photo

Loading

औरंगाबाद. महाराष्ट्र सरकार के निर्देश पर आगामी 23 नवंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और ज्यूनियर कॉलेज खुलने वाले हैं. इसको लेकर शिक्षक और शिक्षकोत्तर  कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट करने के सख्त आदेश  सरकार ने दिए हैं.

इस निर्देश पर औरंगाबाद मनपा द्वारा शहर में 16 स्वैब कलेक्शन सेंटरों पर कोरोना टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी.  शहर के शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत 1 हजार 44 शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों की आरटीपीसीआर कोरोना टेस्ट की गई.

16 स्वैब कलेक्शन सेंटरों पर कोरोना टेस्ट की सुविधा

मनपा के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि मनपा द्वारा शहर के  चिकलथाना स्वास्थ्य केन्द्र, राम नगर, रिलायन्स मॉल, शिवाजी नगर, तापडिया कासलीवाल मैदान, बायजीपुरा, हर्षनगर, एन-8, एन-11, एन-2, छावनी, सीपेट कोविड सेंटर, किलेअर्क, एमजीएम, पदमपुरा, एमआईटी कोविड सेंटर इन स्थानों पर कोरोना टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. इन स्थानों पर शहर के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने दिन भर  कोरोना टेस्ट करवाई.