CORONA
File Photo

Loading

औरंगाबाद. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के शिक्षण विभाग (Education Department) द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 4 जनवरी से मनपा क्षेत्र के कक्षा 9वीं और 10वीं की स्कूल (School) शुरु हुए। इसको लेकर शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट (Corona Test) करने के निर्देश जारी किए गए है। उसके तहत महानगर पालिका की ओर से शहर के 16 स्वैब कलेक्शन सेंटर पर कोरोना टेस्ट सेंटर किए गए। यह जानकारी मनपा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता पाडलकर ने दी। 

उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर 2020 से 5 जनवरी 2021 तक कुल 3 हजार 210 शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों की आरटीपीसीआर कोरोना टेस्ट की गई है।

आरटीपीसीआर कोराना टेस्ट के प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, आज तक कुल 8 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसमें चिकलथाना के राम नगर स्वास्थ्य केन्द्र, रिलॉयन्स मॉल, शिवाजी नगर, तापडिया कासलीवाल मैदान, बायजीपुरा, हर्ष नगर, एन-8,एन-11, एन-2, छावनी, सीपेट कोविड सेंटर, किलेअर्क, एमजीएम, पदमपुरा, एमआईटी कोविड सेंटर इन स्थानों पर कोरोना टेस्ट की गई।