कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

Loading

औरंगाबाद. सामाजिक जिम्मेदारियों से जुडे़ हुए ‘इनरविल क्लब’ ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान सहित कई सामाजिक उपक्रम हाथ में लिए हैं. जरुरतमंदों को साहित्य, वृध्दाश्रम को जरुरी चीजें, वृक्षारोपण किया गया. आनेवाले समय में स्वास्थ्य के लिए वेबिनार का आयोजन भी किया जाएगा.  क्लब की ओर से मनपा की मुख्य चिकित्सा  अधिकारी डॉ. नीता पाडलकर  सहित डॉक्टर्स, नर्सेस, पुलिस, फिल्ड पर जाकर सर्वे करनेवाले शिक्षक, सफाई कामगार, वॉचमैन, सब्जी वाले, ड्राइवर को सम्मान चिन्ह, पौधे और शाल देकर सत्कार किया गया. साथ ही मास्क, सैनिटाइजर, स्टैंड, सैनिटायजर जार, फेस शिल्ड, मेडिकल गाउन, हैंड ग्लव्ज सहित आर्सेनिक अल्बम गोलियां का वितरण किया गया. आस्था घर  वृध्दाश्रम में सीसीटीवी सिस्टम लगाया गया. बाबासाईं एड्स पीडि़त बालश्रम के लड़के-लड़कियों को पोषक खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया. 

संकल्प इस वनराई में बड, पीपल, आम, कांचन आदि प्रकार के पौधे लगाए गए. कोविड में मानसिक, शारीरिक और सामाजिक स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रखें, इसको लेकर क्लब के डॉ. ईना नाथ ने वेबिनार द्वारा समाज के अलग-अलग घटकों के महिलाओं को मार्गदर्शन किया. उपक्रम में अध्यक्ष शीला कुलकर्णी, उपाध्यक्ष लता मुले, सचिव छाया भोयर, उषा धामणे, वृषाली उपाध्ये, वर्षा पटेल, सुनंदा पाटिल, शामल भोगले, मंगला चव्हाण, अलका मेहता, आशा भांड और क्लब की सभासदों का सहयोग मिला.