फकीरवाड़ी हरसूल में 50 जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न का वितरण

Loading

औरंगाबाद. औरंगाबाद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी एंड कम्युनिटी पुलिसिंग (औरंगाबाद पुलिस) ने फकीरवाड़ी हरसुल में रहने वाले 50 गरीब और जरूरतमंद लोगों को एक महीने का राशन (किराने का सामान) वितरित किया.

इस अवसर पर घनश्याम सोनवणे (पी.आई. पुंडलिक नगर पुलिस स्टेशन, डॉ. किशोर उदन (अध्यक्ष धवल क्रांति फाउंडेशन) नोमान खान (औरंगाबाद प्रथम), सोहेल जकीउद्दीन (अध्यक्ष औरंगाबाद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी), इमरान शेख (सचिव औरंगाबाद एजुकेशनल एंड वेलफेयर) सोहेल अहमद, मोइज इकबाल, हाफिज हबीब पठान, यासर काजी, फहद मामदानी, हाफिज अरशद, मोहसिन बिन सलेम, शेख अमन और अयाज अहमद विशेष रूप से उपस्थित थे. 

1100 जरूरतमंदों को बांटा अनाज

पिछले तीन महीनों में इस संस्था द्वारा 1100 से अधिक जरुरतमंदो कों अनाज बांटा गया. पुलिस निरीक्षक घनश्याम सोनवणे और डॉ.किशोर उदन ने इस काम के लिए औरंगाबाद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों की सराहना की.