औरंगाबाद में कल कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेंगी बंद

Loading

महावितरण का मानसून पूर्व मरम्मत कार्य

औरंगाबाद. मानसून आरंभ होने से पूर्व हर साल महावितरण द्वारा बिजली आपूर्ति में आनेवाली बाधाओं को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर मरम्मत के कार्य किए जाते है. कल शुक्रवार को  महावितरण द्वारा शहर में बड़े पैमाने पर मरम्मत कार्य शुरु किया जाएगा. जिसके चलते शुक्रवार को दिन भर शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति घंटो बंद रहेंगी. यह जानकारी महावितरण के जनसंपर्क अधिकारी ज्ञानेश्वर आर्दड ने दी.

इन इलाकों में बंद रहेंगी बिजली आपूर्ति 

शुक्रवार 22 मई की सुबह 8 से 12 बजे के दरमियान शहर के समर्थ नगर, खडकेश्वर स्वातंत्र्य सैनिक  कालोनी, नाथ सुपर मार्केट, नवजीवन कालोनी, चिंतामणी कालोनी, नागेश्वरवाडी, उदय कालोनी, औरंगपुरा, दलालवाडी, सुंदरनगर, बारुदगर नाला में बिजली आपूर्ति बंद रहेंगी. वहीं, सुबह 10 से 2 बजे के दरमियान शहर के पदपमुरा, कोकणवाडी, क्रांति नगर, आयजी ऑफिस, गांधी नगर, राजू नगर, बनेवाडी, कर्णपुरा, जहांगिरदार कालोनी, हमालवाडी, मगरी बी कम्पाउंड परिसर में बिजली आपूर्ति बंद रहेंगी.

इसके अलावा सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शहर के सातारा-देवलाई परिसर, बीड बायपास, अलोक नगर, दिशा नगरी, कासलीवाल मार्वल, रेणुकामंदिर परिसर, बजाज अस्पताल, पैठण रोड, रेलवे स्टेशन एमआईडीसी परिसर, ईटखेडा, गोलवाडी, पटेल नगर, शहानगर, राहुल नगर, सिल्क मिल कालोनी, सादातनगर, एकनाथ नगर, वेदांत नगर, फ्रेंच कालोनी, मिलिंद नगर, कबीर नगर, नागसेन नगर, बन्सीलाल नगर, पदमपानी कालोनी में बिजली आपूर्ति बंद रहेंगी. इसके अलावा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक सिडको एन-2, एन-थ्री,  एन-4, ठाकरे नगर, पारिजात नगर, स्पंदननगर, मुकुंदवाडी, जयभवानी  नगर, तिरुपति कालोनी, एसटी कालोनी, पुंडलीकनगर, हनुमान नगर, विश्रांती कालोनी, माया नगर, गजानन नगर, जालना रोड, सावित्री नगर, रामनगर, म्हाडा, चिकलथाना  व 33 केवी पन्नालाल नगर उपकेन्द्र के अंतर्गत आनेवाले सभी परिसर की बिजली आपूर्ति बंद रहेंगी.

अंत में पीआरओ ज्ञानेश्वर आर्दड ने बताया कि मरम्मत के कार्य तय समय में अथवा उससे अधिक समय में पूरे हो सकते. बिजली ग्राहकों ने महावितरण को सहकार्य करने का अपील की गई.