लॉकडाउन में दिव्यांगों व बेघरों को पहुंचायी जरुरी साम्रगी

Loading

एपीआई घनशाम सोनवने का उपक्रम

औरंगाबाद. लॉकडाउन काल में आम आदमी के साथ-साथ दिव्यांगों, गरीबों व बेघरों को अपना पेट पालने के लिए पिछले 3 माह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उन्हें मदद करने के लिए कई सामाजिक संगठनाएं भी आगे आई है, परंतु शहर के पुंडलीकनगर थाना के प्रभारी पीआई घनशाम सोनवने ने शहर में 9 दिन के लिए जारी सख्त लॉकडाउन में जरुरत मंदों को मदद करने के लिए हाथ बंटाया है.

उन्होंने बीते शुक्रवार से शहर में जारी सख्त लॉकडाउन में परेशान बेघरों व दिव्यांगों को ढूंढा. उन्हें अपने हाथों जरुरी किराना सामग्री पहुंचाई. 9 दिन के सख्त लॉकडाउन में प्रशासन ने सारे एनजीओ को मदद करने पर पाबंदी लगाई है. सख्त लॉकडाउन में अपना पेट भरने के लिए परेशान बेघरों व दिव्यांगों को एपीआई घनशाम सोनवने द्वारा मिली राहत से उनके चेहरों पर खुशी दौड पड़ी. सोनवने ने शहर के मोती कारंजा व सेन्ट्रल नाका परिसर में रहनेवाले बेघरों व दिव्यांगों को जरुरी सामग्री के 35 किट बांटे.  जबसे एपीआई घनशाम सोनवने शहर पुलिस आयुक्तालय की सेवा में शामिल हुए, तबसे वे जरुरत मंदों को हर तरह की मदद पहुंचाने में हमेशा अग्रसर हैं. कई सामाजिक उपक्रमों में  वे हाथ बंटाने में माहिर है. जिससे आम जनता में एपीआई सोनवने काफी लोकप्रिय है.