पूर्व सैनिकों ने जलाया चीन का झंडा

Loading

शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

औरंगाबाद. चीन के सैनिकों द्वारा हाल ही में लद्दाख क्षेत्र में देश के 20 जवानों की क्रूरता से हत्या की गई. इस घटना  से गुस्साएं शहर के पूर्व सैनिकों ने छावनी परिसर में स्थित मोरे चौक में चीन के खिलाफ आंदोलन कर चीन का झंडा जलाया. उसके बाद देश के मारे गए जवानों को श्रध्दांजलि अर्पित की.

सोमवार शाम आयोजित कार्यक्रम में कई पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया. आंदोलन का नेतृत्व पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष अशोक हांगे ने किया. आंदोलन में  मिर्जा आजम बेग, मनोहर आरक, शेख एजाज इन पूर्व सैनिकों के  अलावा छावनी परिसर के मिना खरे, पूजा लखमाल, मंगल शिंदे, रंजना वर्मा, पूनम खंदारे, नागसेन खरे, सनी गारोल, संजय सातदिवे ने हिस्सा लिया. आंदोलन को सफल बनाने के लिए शेख साजीद, नागसेन खरे ने परिश्रम किए.