बिना मास्क घूमने और थूकनेवालों से 65 हजार 300 रुपए जुर्माना वसूला गया

Loading

औरंगाबाद. शहर में कोरोना प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए मनपा कमिश्नर आस्तिककुमार पांडेय ने सड़कों पर बिना मास्क घूमनेवाले और रास्तों पर थुंकनेवालों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया. पिछले 4 दिन से यह कार्रवाई जारी है. इसी के तहत सोमवार को 234 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 65 हजार 300 रुपए जुर्माना वसूला गया.

दुकानदारों की थी की गई जांच

मनपा के घनकचरा व्यवस्थापन प्रमुख नंदकिशोर भोंबे ने बताया कि सोमवार को नागरिक मित्र प्रमुख जाधव के नेतृत्व में दल के कर्मचारियों ने सड़क पर थूकनेवाले 106 नागरिकों से  प्रति व्यक्ति 100 रुपए के हिसाब से 10 हजार 600 रुपए, बिना मास्क घूमनेवाले 101 लोगों से प्रति व्यक्ति 500 के हिसाब से 50 हजार 500 रुपए तथा सड़कों पर कचरा डालनेवाले 28 नागरिकों से प्रति व्यक्ति 150 रुपए के हिसाब से  4 हजार 200  रुपए जुर्माना वसूला. इस तरह सोमवार को कुल 65 हजार 300 रुपए जुर्माना वसूला गया. साथ ही दुकानदारों के पास थर्मलगन और पल्स ऑक्सीमीटर की जांच की गई.

मास्क का इस्तेमाल करें

भोंबे ने बताया कि यह कार्रवाई नियमित रुप से शहर में जारी रहेगी. कार्रवाई से बचने और कोरोना प्रकोप को रोकने के लिए नागरिक घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल करें. साथ ही सड़क पर ना थुंकते हुए कचरा भी ना डाले यह अपील की.