कोरोना से मुक्त होकर घर लौटे पूर्व महापौर घोडेले का जोरदार स्वागत

Loading

औरंगाबाद. शहर में कोरोना के पांव पसारने के बाद  से शहरवासियों की सेवा में जुटे तत्कालीन महापौर नंदकुमार घोडेले बीते सप्ताह कोरोना संक्रमित हुए थे. संक्रमित होने पर उनका शहर के निजी अस्पताल सिग्मा अस्पताल में इलाज जारी था. करीब एक सप्ताह इलाज पूरा करने के बाद मंगलवार को घोडेले घर लौटे. तब उनका विटखेडा वार्ड  के नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया.

गत सप्ताह हुआ था कोरोना 

महामारी के चपेट में आने के बाद उन पर बीते 8 दिन से सिग्मा अस्पताल में इलाज जारी था. घोडेले संक्रमित होने की खबरें मीडिया में आने के बाद उनके चाहनेवालों ने उनसे फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. बल्कि, कई लोगों ने उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामनाएं भी की थी. करीब 8 दिन सिग्मा में इलाज पूरा करने के बाद पूर्व महापौर घोडेले मंगलवार की सुबह घर लौटे. तब उनका विटखेडा परिसर की महिलाओं ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. परिसर के नागरिकों ने अपने घरों के सामने रांगोंलियां निकाली. साथ ही पुष्पवृष्टि भी की. इस अवसर पर विटखेडा वार्ड के प्रतिष्ठित नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, विविध दलों के पदाधिकारी नागरिक उपस्थित थे.