विधायक संजय सिरसाठ के निधि से घाटी अस्पताल को मिली कार्डियक एम्बुलेंस

    Loading

    औरंगाबाद. घाटी अस्पताल को औरंगाबाद पश्चिम के शिवसेना विधायक संजय सिरसाठ (Shiv Sena MLA Sanjay Sirsath) ने अपने  स्थानीय विकास निधि से सभी सुविधाओं से लैस कार्डियक एम्बुलेंस (Cardiac Ambulance) भेंट दी। इस एम्बुलेंस का लोकार्पण घाटी अस्पताल परिसर में किया गया। गंभीर मरीजों के सेवा में आनेवाले इस एम्बुलेंस की चाबियां जिलाधिकारी सुनील चव्हाण ने अधिष्ठाता डॉ. कानन येलीकर को सौंपी।

    हद्य से पीडि़त मरीज तत्काल अस्पताल पहुंच सकें, इस बात को सामने रखकर विधायक सिरसाठ ने 6 कार्डियक एम्बुलेंस देने का निश्चय किया है। इसमें पहली एम्बुलेंस शहर के सबसे बड़ी सरकारी अस्पताल घाटी को दी गई। विधायक सिरसाठ ने बताया कि इस कार्डियक एम्बुलेंस में डॉक्टर सहित सभी जरुरी औषधि, ऑक्सीजन, ईसीजी, वैंटिलेटर, सिरिज पंप सहित कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होने से गंभीर मरीजों के लिए यह एम्बुलेंस काफी फायदमंद साबित होने का दावा विधायक संजय सिरसाठ ने किया।

    लोगों को मिलेगी मदद

    भविष्य में आनेवाले सभी संकटों का मुकाबला करने घाटी अस्पताल की डीन डॉ. कानन येलीकर ने विधायक कोटे के स्थानीय विकास निधि से घाटी अस्पताल को एक आधुनिक एम्बुलेंस विधायक सिरसाठ द्वारा उपलब्ध कराए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस एम्बुलेंस से जिले के गंभीर हुए मरीज अस्पताल तक जल्द व आसानी से पहुंच पाने में बड़े पैमाने पर मदद होगी। इस अवसर पर औरंगाबाद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मंगेश गोंदावले, डॉ. भारत सोनवने, डॉ. वर्षा रोटे, कागीनालकर, पूर्व डिप्टी मेयर राजेन्द्र जंजाल, विधायक सिरसाठ की बेटी हर्षदा, पूर्व मेयर विकास जैन, विजय वाघचौरे, संतोष जाटवे उपस्थित थे।