राज्य के व्यायामशाला खोलने की सरकार तत्काल परमिशन दे

Loading

  • एम्योचर बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन  का आंदोलन 

औरंगाबाद. कोविड-19 को लेकर पिछले 4 माह से जारी लॉकडाउन के चलते राज्य के सभी व्यायामशालाएं बंद हैं. सरकार तत्काल व्यायामशालाएं खोलने की परमिशन दे. यह मांग एम्यूचर बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन ने संस्था के कार्यालय रोशन गेट में विभागीय आंदोलन कर और राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को ऑनलाइन ज्ञापन भेजकर की.

मुख्यमंत्री  को भेजा ज्ञापन 

ज्ञापन में एसोसिएशन ने बताया कि पिछले 4 माह से राज्य भर के व्यायाम शालाएं बंद होने से उनके चालकों पर भूखे मरने की नौबत आयी है. विशेषकर, व्यायाम शालाओं में व्यायाम करनेवाले वाले के शरीर पर दुष्परिणाम हो रहा है. ऐसे में सरकार ने तत्काल एम्योचर बॉडी बिल्डर्स संगठन द्वारा की गई मांग को मानते हुए राज्य के सभी व्यायाम शालाएं  खोलने की परमिशन देने की मांग मुख्यमंत्री ठाकरे को ज्ञापन भेजकर की गई. ज्ञापन में सरकार को आश्वस्त किया गया कि कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का राज्य के सभी व्यायाम शाला चालक पालन करेंगे. सरकार ने 10 अगस्त तक व्यायाम शालाएं खोलने को परमिशन नहीं दी तो लोकतंत्र मार्ग से रास्ता रोको, अनशन करने  की चेतावनी भी ज्ञापन में दी गई. एसोसिएशन द्वारा किए गए आंदोलन का नेतृत्व उपाध्यक्ष मोहसीन अहमद के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर विभागीय सचिव खान मोहम्मद यासर, विभागीय अध्यक्ष नोमान अहमद उपस्थित थे.