गुरुभक्त करेंगे 24 घण्टे अन्तर्मना तप

Loading

औरंगाबाद. अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर पुष्पगिरी तीर्थ प्रणेता आचार्य पुष्पदंत सागर  महाराज के उपवन सुगंधी पुष्प भारत गौरव अंतर्मना आचार्य  प्रसन्न सागर गुरुदेव एवंम पीयूष सागर गुरदेव का 2020 का चातुर्मास ऐतिहासिक नगरी मुरादनगर में हो रहा  है. साधना महोदधि अन्तर्मना आचार्य  108 प्रसन्न सागर गुरुदेव के भक्तामर के 48 उपवास की कठोर साधना की पूर्णता पर पारणा महोत्सव की पूर्व बेला में दिनांक 16 अगस्त रविवार प्रातः 7 बजे से, 17 अगस्त  सोमवार प्रातः 7 बजे तक अन्तर्मना गुरुदेव के आशीर्वाद से एवम सोम्यमूर्ति मुनि पीयूष सागर  गुरुदेव के निर्देशन में, अखंड 24 घण्टे भक्तामर  स्तोत्र का पाठ अन्तर्मना गुरुभक्त परिवार द्वारा गुरु तप साधना अनुमोदना के लिए आयोजित किया जा रहा है. अब तक करीब 300 गुरुभक्तों के रजिस्ट्रेशन गुरुभक्त करवा चुके हैं.

दिनांक 16 अगस्त को प्रातः 7 बजे से अन्तर्मना वाणी ग्रुप में गुरुभक्त महोत्सव मे दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, बेंगलोर, जयपुर, इंदौर, मेरठ, देवास, गाजियाबाद,अहमदाबाद,भोपाल,उज्जैन,सूरत,बड़ोदा कानपुर,आगरा, झांसी, छतरपुर, इटावा, लखनऊ, उड़ीसा, तमिनाडु, नेपाल, चेन्नई पैठन ओरंगबाद अपने गुरुदेव की साधना आराधना की अनुमोदना करेंगे. आयोजन मण्डल से नीलेश पहाड़े, मनोज पाटणी,अभिजीत काला  अजय जैन अनुज जैन नितेश पाटनी विपुल जैन सुरेंद्र जैन विवेक जैन  ने बताया कि 24 घण्टे चलने वाले अखण्ड भक्तामर पाठ का आगाज़ मंशापूर्ण महावीर क्षेत्र से होगा.