म्हाडा कालोनी में स्वास्थ्य जांच शिविर

  • ‘मेरा परिवार, मेरा जिम्मेदारी’ मुहिम के अंतर्गत हुआ आयोजन

Loading

औरंगाबाद. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा कोरोना महामारी पर रोक लगाने के लिए हाथ में लिए गए ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ जांच शिविर का आयोजन म्हाडा कालोनी, सिडको-वालूज महानगर-1 में औरंगाबाद  पश्चिम के शिवसेना विधायक संजय सिरसाठ के प्रमुख उपस्थिति में स्वामी समर्थ मंदिर में किया गया.

सभी  कराएं अपने स्वास्थ्य की जांच

इस अवसर पर विधायक सिरसाठ ने कहा कि कोरोना महामारी पर लगाम लगाना यह सरकार का प्रमुख उद्देश्य है. इसी उध्दिष्ट को पूरा करने के लिए सभी ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं. कोरोना पर मात देने के लिए सभी के  सहयोग की जरुरत है. हर परिवार को इस महामारी से बचने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?. इस पर विधायक सिरसाठ ने विस्तृत प्रकाश डाला. कार्यक्रम का आयोजन विभाग प्रमुख नागेश कुठारे ने किया. स्वास्थ्य जांच के लिए दौलताबाद और वालूज हॉस्पिटल का सहयोग मिला. इस अवसर पर स्वास्थ्य सहायक एसआर गायकवाड, वालूज हॉस्पिटल के डॉ.दीपाली दिघे पाटिल, डॉ. शाहीद पटेल, प्रमिला पवार, आशा गुट प्रवर्तक केएस झलके, ज्योति सानप, ज्योति वाघ, कल्याणी धीवर, वर्षा हनुमंते, अनुणा काठवठे ने नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की.