बिजली बिल में सुधार लाएं

Loading

  • जिला व्यापारी महासंघ की महावितरण से मांग

औरंगाबाद. लॉकडाउन के समय शहर के व्यापार पेठ 3 माह पूरी तरह बंद थे. इसी काल में व्यापारियों को अधिक बिजली के बिल दिए गए हैं. इन बिलों में सुधार लाने की मांग जिला व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों ने महावितरण के सह व्यवस्थापकीय संचालक सुनील चव्हाण से मुलाकात कर एक ज्ञापन देकर की.

ज्ञापन में व्यापारी महासंघ ने बताया कि तीन माह से व्यापार पेठ बंद होने के बावजूद   महावितरण द्वारा मनमानी तरीके से बिजली बिल ग्राहकों को दिए गए. बिजली बिल की  रकम में छूट देना,  बिजली बिल के बारे में कई व्यापारियों की शिकायतें हैं, उनका निपटारा तत्काल करना, लॉकडाउन काल में व्यापारियों को तीन माह का एकत्रित 300 यूनिट का बिल देना, जिन ग्राहकों ने बिजली बिल की अधिक  रकम अदा की उन्हें अगले बिल में छूट देना, राज्य सरकार ने बंद काल में बिजली दाम में छूट घोषित की है, वह छूट सभी ग्राहकों को अगले बिल में देना आदि मांगें की गई. ज्ञापन सौंपते समय जिला महासंघ के अध्यक्ष जगन्नाथ काले, सचिव लक्ष्मीनारायण राठी, प्रफुल्ल मालानी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.