चिकलथाना में दक्षता पेट्रोल पंप का पालकमंत्री देसाई के हाथों उद्घाटन

Loading

औरंगाबाद. औरंगाबाद जिला ग्रामीण की एसपी मोक्षदा पाटिल की संकल्पना से शहर से सटे चिकलथाना परिसर में निर्माण किए गए दक्षता पेट्रोल पंप का उद्घाटन राज्य के उद्योगमंत्री और औरंगाबाद जिले के पालकमंत्री सुभाष देसाई के हाथों उद्घाटन किया गया. 

इस अवसर पर राज्य के रोगायो मंत्री संदीपान भूमरे, जिला परिषद अध्यक्ष मिना शेलके, सांसद डॉ. भागवत कराड, विधायक अंबादास दानवे, विधायक अतुल सावे, विधायक उदयसिंह राजपूत, पूर्व सांसद चन्द्रकांत खैरे, जिलाधिकारी सुनील चव्हाण, विशेष पुलिस महानिरीक्षक केएम मल्किार्जुन प्रसन्न, सीपी डॉ. निखिल गुप्ता, मनपा कमिश्नर आस्तिककुमार पांडेय, एसपी मोक्षदा पाटिल उपस्थित थे. आरंभ में पुलिस बैंड दल द्वारा मान्यवरों का स्वागत किया गया. उसके बाद औरंगाबाद ग्रामीण जिला पुलिस द्वारा ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ इस जानकारी देनेवाली पुस्तिका का विमोचन पालकमंत्री देसाई के हाथों किया गया. साथ ही ग्रामीण पुलिस द्वारा जिले में कानून और सुव्यवस्था बेहतर रखने के लिए किए जा रहे जनजागृति अभियानों की जानकारी दी गई. साथ ही स्त्री-पुरुष समानता बरकरार रखने के लिए पुलिस विभाग द्वारा निर्मित की गई अभिन्न डॉक्टयूमेंटरी फिल्म मान्यवरों को दिखायी गयी. कार्यक्रम का सूत्र संचालन पुलिस उपाधीक्षक विशाल नेहुल ने किया.