हडको में शिवसेना के स्वास्थ्य मदद कक्ष का उदघाटन

Loading

औरंगाबाद. कोरोना संकट काल में निजी हॉस्पिटल मरीजों की ओर अनदेखी कर रहे है. ऐसे में शिवसेना शाखा की ओर से नागरिकों को स्वास्थ्य मदद करने की अपील शिवसेना पार्टी प्रमुख तथा राज्य के सीएम उध्दव ठाकरे ने हाल ही में शिवसैनिकों को थी.

ठाकरे के अपील को  प्रतिसाद देते हुए हडको  विभाग की  संगठक संगीता कृष्णा भोसले के संपर्क कार्यालय में स्वास्थ्य मदद कक्ष स्थापित किया गया. उसका उदघाटन हाल ही में शिवसेना जिला प्रमुख व विधायक अंबादास दानवे के हाथों किया गया.

डॉ. हाके मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाईयां दे रहे 

इस मदद कक्ष में डॉ. सचिन हाके मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाईयां दे रहे है. उदघाटन के अवसर पर शांताबाई पांडे नामक महिला मरीज की स्वास्थ्य जांच की गई. यह मदद कक्ष सुबह 11 से 1 तथा शाम 6 से 8 बजे तक खुला रहेगा. स्वास्थ्य सेवा के उदघाटन के बाद विधायक  दानवे के हाथों वृक्षारोपण भी किया गया. साथ ही शिवसेना प्रमुख  ने कोरोना यौध्दा के लिए दिए हुए प्रशस्ती पत्रक वार्ड के रमेश इधाटे व वंदना इधाटे को प्रदान किया गया. कार्यक्रम में शहर प्रमुख बालासाहाब थोरात, उपजिला प्रमुख अनिल पोलकर, उपशहर प्रमुख संदेश कवडे, गणपत खरात, राजू इंगले, मनोज मेठी, प्रशांत भडणे पाटिल, योगेश माउली सुरलकर,कल्याण निल, विनोद पाटिल, ज्ञानेश्वर शेलके पाटिल,बाबासाहाब घुगे, विजय आहिर, अनिल शेलके, कैलास अहिरे, गोपाल कुलकर्णी, दिनकर पाटिल, दिलीप शिंदे, सपकाल, नीलेश जोशी,दीपक पाटिल, प्रमोद गायकवाड आदि उपस्थित थे.