death
Representational Pic

Loading

  • घाटी अस्पताल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर दी जान

औरंगाबाद. शहर के सरकारी घाटी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कोरोना संक्रमित एनसीपी कार्यकर्ता ने अस्पताल के इमारत की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला रविवार की सुबह प्रकाश में आया है. आत्महत्या किए कोरोना पीडि़त मरीज की पहचान 42 वर्षीय काकासाहब कनसे निवासी धनगांव, तहसील पैठण, जिला औरंगाबाद  के रुप में की गई है. इस घटना के बारे में बेगमपुरा थाना में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.

बेगमपुरा थाना के पीआई सचिन सानप ने बताया कि आत्महत्या किए काकासाहब कणसे बीते दिनों कोरोना पीडि़त पाए जाने पर उसे इलाज के लिए शहर के सरकारी घाटी  के सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में 21 सितंबर को भर्ती कराया गया था. रविवार की सुबह करीब पौने आठ बजे कनसे ने हॉस्पिटल के चौथी मंजिल से छलांग लगायी, जिससे उसकी मौत हुई. इस घटना की जानकारी बेगमपुरा थाना को मिलते ही पीआई सानप और उनके सहकर्मी घटनास्थल पहुंचे. इधर, इस घटना की जानकारी मिलने पर घाटी अस्पताल की डीन डॉ. कानन येलीकर, स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ सुरेश हारबडे, सुपर स्पेशालिटी ब्लाक के विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुधीर चौधरी भी घटनास्थल पहुंचे, और उन्होंने घटना की  जानकारी ली. इस घटना के बाद घाटी अस्पताल परिसर में खलबली मची थी. बेगमपुरा पुलिस ने इस घटना को लेकर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आत्महत्या किया कोरोना पीडित मरीज एनसीपी कार्यकर्ता था. उसने आत्महत्या क्यों की, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.